अमरावती
कोतवाल संयुक्त संघर्ष समिति का धरना आंदोलन स्थगित
कोरोना के बढते प्रादुर्भाव को देखकर लिया निर्णय
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – महाराष्ट्र राज्य कोतवाल संघर्ष समिति द्वारा अपनी प्रलंबित मांगों, को लेकर २ अक्तूबर गांधी जयंती के दिन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन करने का निश्चय किया था. जिसमें अब कोतवाल संघर्ष समिति द्वारा धरना आंदोलन रद्द कर दिया गया है. कोतवाल संगठना द्वारा दी गई प्रेस विज्ञप्ती में उन्होंने जानकारी दी.
प्रेस विज्ञप्ती में कहा गया है कि, राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव कम होने का नाम नहीं ले रहा जब तक पूरी तरह से कोरोना संकट टल नहीं जाता तब तक धरना आंदोलन स्थगित किया गया है ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ती द्वारा दी गई. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना नियंत्रण के पश्चात ७ दिसंबर के बाद होने वाले शीत कालीन अधिवेशन में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी भी संगठना द्वारा जतायी गई.