अमरावतीमुख्य समाचार

तृतियों पंथियों का वेश धारन कर बदनाम किया जा रहा

नकील तृतिय पंथी भीख मांगने, चोरी करने जैसे कृत्य करते है

* लोगों के घर में घुसकर परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
* पुलिस आयुक्त के समय लगाई न्याय की गुहार
अमरावती/ दि.23 – आसपडोस के परिसर के कुछ समाज कंटक तृतिय पंथियों का वेश धारन कर बहुरुपिये भीख मांगते है, चोरी करते है, महिलाओं को धमकाते है, लोगों के घर में घुसकर परेशान कर तृतीय पंथियों को बदनाम कर रहे है, ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर तृतिय पंथियों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में तृतिय पंथियों ने कहा है कि, शहर में छोटे बच्चों को चुराकर ले जाने की अफवाहे फैली है, जिसके कारण तृतिय पंथियों को गलत दृष्टि से देखा जा रहा है. समाज का दृष्टिकोन बदल गया हेै. समाज कंटक व अन्य बहुरुपी के कारण तृतिय पंथी बदनाम हो रहे है. इसी तरह सोशल मीडिया पर भी साईनगर के केतनकुमार कोठेकर ने एक झूठे तृतिय पंथी को नशे में धुत होकर घुमते हुए व जोरजबर्दस्ती पैसे मांगते हुए वीडियो वायरल किया. जिससे तृतिय पंथियों को काफी तकलिफ हो रही है. इसकी जांच कर बेवजह हो रही बदनामी को रोका जाए, ऐसी विनंती करते समय तृतिय पंथी जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की सदस्य रेखा पाटील, आम्रपाली चौधरी, आचल चौहान, मोगली डेंडवाल, निकीता वाघमारे, खुशबु बारस्कर, हिना पांडे, धनश्री गडलिंग, प्रिया श्रीवास, ममता जान, रोहिनी कांबडे, मंगला ठाकुर, तनू भोसले, गौरी पवार, किजल पाटील, खुशी शहा, हनी खान, पूजा तेलमोरे, परवीन जान, मारिया जान, काजल जान, सोना जान, आनंदी केडवकर, बबली चौधी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button