* 3 स्लीपर व 1 जनरल कोच जुडेंगे
* 8 नवंबर से 20 डिब्बों वाली ट्रेन में होगा बदलाव
अमरावती/दि.28 – अमरावती से मुंबई से बीच चलने वाली गाडी संख्या 12111/12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस की संरचना में आगामी 8 नवंबर से एक बार फिर बडा बदलाव किया जा रहा है. जिसके तहत अंबा एक्सप्रेस में 4 एसी कोच को कम किया जाएगा और उनके स्थान पर 3 स्लीपर कोच व 1 जनरल बोगी कोच को जोडा जाएगा. ऐसे में इस ट्रेन के कुल डिब्बों की संख्या पहले की तरह 20 ही रहेगी.
बता दें कि, इससे पहले भी 20 डिब्बों वाली अंबा एक्सप्रेस ने एक बडा बदलाव करते हुए केवल दो स्लीपर व 1 जनरल कोच रखे गये थे तथा शेष 17 डिब्बे प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान यानि एसी कोच वाले लगाये गये थे. जिसका उस समय बडे पैमाने पर विरोध भी किया गया था. क्योंकि सर्वसामान्य वर्ग के लोग जनरल व सामान्य स्लीपर कोच में ही यात्रा करना पसंद करते है. ऐसे में विगत लंबे समय से अंबा एक्सप्रेस में एसी कोच की संख्या घटाकर सामान्य शयनयान व जनरल बोगी वाले डिब्बों की संख्या बढाने की मांग की जा रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए मध्य रेल्वे ने आगामी 8 नवंबर से अंबा एक्सप्रेस की संरचना में बदलाव करने का निर्णय लिया है. जिसके मुताबिक अंबा एक्सप्रेस से 4 एसी कोच कम किये जाएंगे. जिनके स्थान पर सामान्य स्लीपर कोच के 3 डिब्बे और 1 अनारक्षित यानि जनरल डिब्बा जोडा जाएगा. जिसके चलते अब अंबा एक्सप्रेस में सामान्य स्लीपर श्रेणी वाले 5 और 2 जनरल कोच रहेंगे. साथ ही एसी कोच की संख्या 13 रहेगी.
रेल्वे सूत्रों द्वारा ली गई जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर की सुबह मुंबई से आने वाली ट्रेन की अमरावती रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने के बाद ‘शंटींग’ करते हुए डिब्बों की ‘शफलिंग’ की जाएगी और नई संरचना वाली ट्रेन तैयार करते हुए उसे 8 नवंबर की शाम अमरावती से मुंबई हेतु रवाना किया जाएगा. इसी तरह 8 नवंबर की शाम मुंबई से रवाना होकर 9 नवंबर को अमरावती पहुंचने वाली अंबा एक्सप्रेस को भी इसी तरह से ‘शंटींग’ व ‘शफलिंग’ करते हुए नई संरचना के मुताबिक तैयार किया जाएगा और 9 नवंबर को दोनों ओर से नई संरचना वाली अंबा एक्सप्रेस रेलगाडियों का परिचालन नियमित रुप से शुरु होगा.