
धारणी – तहसील के कोठागांव निवासी यहां के महाविद्यालय के विद्यार्थी ने खेत में बनी झोपडी में खूद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना कल गुरुवार को उजागर हुई. आदेश चिरोंजी धांडे (२०, ग्राम कोठा) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम है.
जानकारी के अनुसार धारणी शहर से २५ किलोमीटर दूर कोठा गांव का युवक आदेश धांटे कल गुुरुवार की सुबह ७ बजे खेत में पक्षी उठाने के लिए गया था. झोपडी से कुछ दूरी पर एक डब्बा लटकाया जाता है, उसमें बंधी रस्सी से खिचकर घंटी की तरह जोरदार आवाज निकाली जाती है. मगर आदेश ने वहीं रस्सी को उपयोग करते हुए झोपडी में फांसी लगा ली. फिलहाल आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल पाया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल का पंचनामा कर धारणी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को लाश सौंप दी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.