अमरावती

28 जनवरी तक ऑनलाईन ही चलेगी पढाई

आयुक्त आष्टीकर ने जारी किये आदेश

अमरावती/दि.22 – कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजना अंतर्गत महानगर पालिका क्षेत्र में कक्षा पहली से बारहवीं तक की पढाई ऑफलाईन न लेते हुए ऑनलाईन ही लिये जाने के आदेश मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने गत रोज जारी किये. जिसमें कहा गया कि, यह फैसला कोविड वायरस व ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित मरीजों के लगातार बढने की वजह से लिया गया है. साथ ही इस आदेश में यह भी कहा गया है कि, 28 जनवरी के बाद हालात का जायजा लेते हुए आगे के बारे में निर्णय लिया जायेगा.
बता दें कि, विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा सोमवार 24 जनवरी से राज्य में कक्षा पहली से बारहवी की शालाओं को खोलने के संदर्भ में निर्णय लिया गया था. हालांकि इस संदर्भ में अंतिम निर्णय लेने के अधिकार स्थानीय प्रशासन को दिये गये थे और कहा गया था कि, संबंधित क्षेत्र के हालात की समीक्षा करते हुए प्रशासन अपने स्तर पर शालाओं को खोलने अथवा नहीं खोलने के बारे में फैसला लें. चूंकि इस समय अमरावती शहर में कोविड वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी अधिक है और रोजाना संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा भी हो रहा है. जिसके चलते मनपा प्रशासन ने सोमवार 24 जनवरी से शालाओं को नहीं खोलने के संदर्भ में निर्णय लिया है. साथ ही कहा गया है कि, आगामी 28 जनवरी तक पढाई-लिखाई का कामकाज ऑनलाईन तरीके से ही चलता रहेगा तथा 28 जनवरी के बाद हालात को देखते हुए इस बारे में आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे.

Back to top button