अमरावतीमहाराष्ट्र

एडीफाय स्कूल की छात्राओं का सुयश

आंतर विद्यालय स्केटींग में विभाग स्तर पर चयन

अमरावती/दि.24– स्थानीय एडीफाय स्कूल की छात्राओं ने आंतर विद्यालय स्केटींग स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 20 सितंबर को जिला स्टेडियम में आंतर विद्यालय स्केटींग स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में कक्षा 7 की संवेदी सावरकर ने 17 वर्ष आयु गुट से कम स्पर्धा में सभी स्पर्धकों को पीछे छोडते हुए 500 मीटर तथा हजार मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी क्रम में कक्षा 6 की छात्रा आराध्या बाफना ने 14 वर्ष से कम आयु गुट वाली स्पर्धा में डबल लाइन अंतर्गत 500 व 100 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा 5 की छात्रा आरोही यादव ने भी इसी लाइन के अंतर्गत 11 वर्ष से कम आयु गुट स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
एडीफाय स्कूल क्रीडा विभाग कोच अनुराग शिरसाठ, प्राचार्य जैकब दास, क्रीडा विभाग की प्राची किन्नाके, आनंद उईके के मार्गदर्शन में सभी छात्राओं ने उत्साह के साथ स्पर्धा में हिस्सा लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सफलता हासिल की और स्कूल का नाम रौशन किया. इन सभी छात्राओं का विभागीय स्तर होनेवाली स्पर्धा के लिए चयन किया गया. छात्राओं की सफलता पर स्कूल डायरेक्टर शिवरामाकृष्णा, पल्लवी चकिलाल, रवि इंगले ने उनका अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button