अमरावती

अ. भा. आंतर विद्यापीठ बेस बॉल स्पर्धा में विवि की महिला टीम की सफलता

अमरावती/दि.18 – हाल ही में आसाम स्थित ग्लोबल विद्यापीठ में अखिल भारतीय आंतर विद्यापीठ बेस बॉल महिला स्पर्धा आयोजीत की गई. जिसमें संगाबा अमरावती विद्यापीठ की महिला टीम ने जलगांव व केरल विद्यापीठ की टीम को परास्त करते हुए कांस्यपदक हासिल किया. इस टीम में शामिल सभी खिलाडियों का कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे, प्रभारी कुलगुरू डॉ. विलास भाले, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख तथा क्रीडा व शारीरिक शिक्षा मंडल के संचालक डॉ. अविनाश असनारे ने अभिनंदन किया है.

Back to top button