अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
वापसी रथयात्रा में सरप्राइज झांकी करेगी मोहित
जगन्नाथ उत्सव समिति का कहना
* परसों एकादशी पर गूंजेंगा जयघोष
अमरावती/दि.15 – मौसी के यहां जनकपुर में विराजमान भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के संग परसों 17 जुलाई को आषाढी एकादशी उपलक्ष्य वापसी करेंगे. अमरावती में जगन्नाथ रथ यात्रा का रजत शताब्दी वर्ष होने से अपूर्व उत्साह देखा गया है. वापसी रथयात्रा उस दिन दोपहर 4 बजे आकर्षक झांकियों के साथ प्रारंभ होगी. उसमें बच्चे विविध पौराणिक रूप की सजीव झांकियों में सजधज कर उत्साह से सम्मिलित होंगे. झांकियों में भगवान जगन्नाथ, बालक राम, राम परिवार, भगवान परशुराम, राधाकृष्ण, विष्णु लक्ष्मी, खाटू नरेश श्री श्याम आदि के साथ एक सरप्राइज झांकी भी होगी. रथयात्रा आचार्य निवास जयस्तंभ चौक से राजकमल, गांधी चौक, अंबा गेट, दहीसाथ भाजी बाजार, बर्तन बाजार, सक्करसाथ से जगदीश मंदिर पहुंचेगी.