अमरावती

मुलभूत सेवांतर्गत पांच करोड के कामों की स्थगिती हटी

पार्षद तुषार भारतीय के प्रयास रहे सफल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९– राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंंत्री देवेंद्र फडणवीस व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अमरावती मनपा क्षेत्र में मुलभूत सेवा-सुविधा अंतर्गत 5 करोड की विकास निधी उपलब्ध करायी थी. जिसके जरिये प्रशांत नगर से भगतसिंह चौक मार्ग का कांक्रीटीकरण समर्थ हाईस्कूल के सामनेवाली सडक का कांक्रीटीकरण बारीपूरा से रेल्वे पूल तक कांक्रीटीकरण के लिए 1-1 करोड रूपये, बडनेरा जुनी बस्ती में बगीचे हेतु 65 लाख रूपये व साईनगर प्रभाग में म्हाडा कालोनी की सडकों का डांबरीकरण करने हेतु 35 लाख रूपये मंजूर करने के साथ ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमेरे लगाने हेतु 1 करोड रूपये को मंजूरी प्रदान की गई थी. किंतु राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही नई सरकार ने इन तमाम कामों को स्थगित कर दिया. जिसके संदर्भ में पार्षद तुषार भारतीय ने लगातार पत्रव्यवहार किया और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस व प्रवीण दरेकर द्वारा किये गये प्रयासों के चलते यह बंदी हटाकर यह निधी जारी की गई. जिसे लेकर पार्षद तुषार भारतीय ने आनंद व्यक्त किया है.
साथ ही इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि, आज ही मनपा अधिकारियों की बैठक लेते हुए अगली कार्रवाई तय की जायेगी और अब बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमेरे लगाये जायेंगे. जिसके बाद कानून व व्यवस्था के लिए सहयोग मिलेगा..

Back to top button