अमरावती

पोदार में शानदार रहा शपथग्रहण समारोह

स्टूडेन्ट काऊंसिल का गठन

अमरावती/दि.29- शैक्षणिक संस्था पोदार इंटरनेशनल स्कूल द्वारा हाल ही में सत्र 2023-24 हेतु स्कूल के मॉर्निंग शिफ्ट व आफ्टरनून शिफ्ट के स्टूडेंट काऊंसिल का गठन किया गया. इस स्टूडेंट काऊंसिल का चयन विद्यार्थियों को अर्जित उपलब्धियों तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया गया. जिसमें मॉर्निंग शिफ्ट से अनुष्का मोहोड (हेड गर्ल), स्वरीत गुर्जर (हेड बॉय), अंकिता राजपूत (असिस्टंट हेड गर्ल) तथा अथर्व उगवेकर (असिस्टंट हेड बॉय) एवं आफ्टरनून शिफ्ट से आर्या काकानी (हेड गर्ल), तनय भोपले (हेड बॉय), शरण्या मोहोड (असिस्टंट हेड गर्ल) का चयन किया गया. साथ ही मॉर्निंग शिफ्ट से कल्चरल कैप्टन स्मरनिका देवततले, ईशान शहाकार, असिस्टंट कल्चरल कैप्टन के तौर पर वृष्टी भांडारकर तथा श्रीवत्स तोरकाडी, डिसिप्लीन कैप्टन के तौर पर तझमिन फरहत एवं अदवय व्यवहार, असिस्टंट डिसिप्लीन कैप्टन के तौर पर अवनित बग्गा तथा सुजीत येवले, एनवॉरमेंट कैप्टन के तौर पर अंतरा मंदाने तथा अंशुमन बिजवे, असिस्टंट एनवॉरमेंट कैप्टन के तौर पर यशिका गायकवाड़ तथा अमितेश पकडे, लेन्ग्वेज कैप्टन के तौर पर हार्दिका मुंधडा तथा स्वरुप धनभर, ग्रुमिंग कैप्टन के तौर पर श्रृष्टी भुजाडे तथा अनुज किनगे, असिस्टंट ग्रुमिंग कैप्टन के तौर पर किष्णा चवरे व वरद रोडे, स्पोर्ट्स कैप्टन के रुप में अर्णवी पेंढारकर तथा ओजस इंगोले, असिस्टंट स्पोर्टस कैप्टन के तौर पर राई गणोरकर तथा सारस दिवान का चयन किया गया. आफ्टरनून शिफ्ट से कल्चरल कैप्टन के तौर पर वेदांत परडाके व धनश्री साबले, असिस्टंट कल्चरल कैप्टन के रुप में वेदांत भालके एवं आनंदी ठाकरे, डिसिप्लीन कैप्टन के तौर पर ओजस जवंजाल तथा राघवी जोशी, एनवॉरमेंट कैप्टन के रुप में शिवम पाचपोर व खुशी अग्रवाल, असिस्टंट एनवॉरमेंट कैप्टन- आदित्य पखाले एवं श्रीया वंजारे, लैंग्वेज कैप्टन के तौर पर सुजय बनैत एवं अक्षरा कामसला, असिस्टंट लैंग्वेज कैप्टन के रुप में सर्वेश राजा तथा अक्षरा मिश्रा, ग्रुमिंग कैप्टन के रुप में रुद्राक्ष कपीले एवं वेदांती उंबरकर, असिस्टंट ग्रुमिंग कैप्टन के रुप में पार्थ काले तथा अस्मा शेख, स्पोर्ट्स कैप्टन के रुप में आर्यन बोपचे तथा सोनम काले, असिस्टंट स्पोर्ट्स कैप्टन के रुप में सक्षम कदम तथा काव्या ठवकर का चयन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए प्राचार्य सुधीर महाजन ने विद्यार्थियों को स्टूडेन्ट काऊन्सिल के कर्तव्य तथा महत्व से अवगत कराया. कार्यक्रम की सफलतार्थ प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे, वरिष्ठ प्रशासकीय व्यवस्थापक भूषण पथे, प्रज्ञा दर्जी, डॉ. आशीष खुले, रोशनी दर्जी, डॉ. आशीष भेटालु, सोनाली गवई, विजेता वानखेडे, अपर्णा शेलके, हरीष दुर्णे, संकल्प मोहोड, वैशाली बुंदेले, समीर खान, अपर्णा फरतोले, तुबा शेख, मुक्ता घुंडियाल व पोदार फैकल्टी ने परिश्रम किये.

Related Articles

Back to top button