अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वीप कक्ष का जिलाधीश के हस्ते सम्मान

मतदान जागृति का उल्लेखनीय काम

* सभी विधानसभा क्षेत्रों में बढा प्रतिशत
अमरावती/ दि. 3-विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढने से जागरूकता अभियान से जुडे और उल्लेखनीय कार्य के लिए तहसील स्वीप कक्ष का जिलाधीश सौरभ कटियार ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया. गत गुरूवार को संपन्न समारोह में जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, सहायक जिलाधिकारी अमर राउत, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे उपस्थित थे.
गट साधन केन्द्र की वैशाली वर्‍हाडे, नलिनी गोरे, कविता उघडे, अश्विनी पोपले, सारिका काले, संगीता रूपनारायण, सचिन वानखडे ने गांव गांव जाकर नुक्कड नाटक का प्रभावी मंचन किया. जिसे उत्सफुर्त प्रतिसाद मिला. गट विकास अधिकारी सुदर्शन तुपे, शिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे, सुधीर खोडे, विनायक लकडे, अफसर खान और सभी कर्मचारियों का सहकार्य प्राप्त हुआ.

 

Back to top button