अमरावतीमहाराष्ट्र

लाडली बहनों पर लटक रही पडताल की तलवार

अमरावती जिले में लाभार्थी महिलाओं की संख्या 7 लाख से अधिक

अमरावती /दि.7– विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार द्वारा चलाई गई और चुनाव में महायुति की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ योजना के आवेदनों की पडताल करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. जिसके चलते तय मानकों व नियमों का उल्लंघन कर इस योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाओं को आगे चलकर इस योजना के लाभ हेतु अपात्र ठहराया जा सकता है. ऐसे में अब जिले की कितनी लाडली बहनें इस योजना के तहत अपात्र घोषित होती है, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. साथ ही नियमों की पूर्तता नहीं होने पर अपना नाम कट जाने की संभावना के चलते कई महिलाओं में चिंता बढ गई है.
वहीं दूसरी ओर इस योजना का पार्टल भी 25 अक्तूबर 2024 से बंद पडा है. जिसके चलते जिले की 9 हजार 391 महिलाओं के आवेदन अब भी मंजूरी हेतु प्रलंबित है. ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ योजना हेतु जिले में कुल 7 लाख 3 हजार 844 महिलाओं ने आवेदन किये है. जिसमें से 97.67 फीसद आवेदन मंजूर किये गये है. वहीं शेष 1 हजार 363 आवेदन अब भी पडताल एवं मंजूरी की प्रक्रिया में है. साथ ही पोर्टल शुरु नहीं होने के चलते अन्य 9 हजार 391 आवेदनों को भी अब तक मंजूरी नहीं मिली है.
ज्ञात रहे कि, राज्य सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत दिसंबर माह की किश्त लाभार्थी महिला के खाते में जमा कराई है. वहीं कुछ लाभार्थी महिलाओं के बचत खातों में 6 माह की किश्तें एक साथ जमा हुई है. परंतु अब कुछ लाभार्थी महिलाओं के अपात्र साबित होने की संभावना बन रही है. किसी भी लाभार्थी महिला के संदर्भ में कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर उसके आवेदन की पडताल की जाएगी. साथ ही नियमबाह्य तरीके से भरे गये आवेदनों को अपात्र करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. यदी लाभार्थी महिला की पारिवारिक आय में वृद्धि हुई है और उसकी पारिवारिक आय सालाना ढाई लाख से अधिक हो गई है, तो ऐसी महिलाओं को इस योजना के तहत अपात्र करार दिया जाएगा. इसके साथ ही किसी अन्य राज्य में विवाह करने वाली महिला भी इस योजना हेतु पात्र नहीं रहेगी. इसके अलावा आधार कार्ड पर रहने वाला नाम यदि बैंक खाते के नाम से अलग पाया गया, तो भी संबंधित महिला को इस योजना के तहत अपात्र करार दिया जाएगा.

* दिसंबर के लाभ हेतु 1400 करोड रुपयों का प्रावधान
जुलाई माह से शुरु हुई इस योजना के तहत समूचे राज्य से 2 करोड 63 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से 2 करोड 47 लाख आवेदन पात्र रहे. 12 लाख 87 हजार महिलाओं के बैंक खाते आधार कार्ड से जोडे नहीं गये थे. जिसके चलते उन्हें चुनाव से पहले इस योजना का लाभ नहीं मिला. वहीं 2 करोड 34 लाख महिलाओं को अक्तूबर माह में नवंब माह तक प्रतिमाह 1500 रुपए के हिसाब से 7500 रुपयों का लाभ उनके बचत खातों के जरिए मिल गया था. वहीं दिसंबर माह का लाभ देने हेतु सरकार द्वारा 1 हजार 400 करोड रुपयों का प्रावधान किया गया है.

* कार्रवाई हुई शुरु
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में नियमों का उल्लंघन करते हुए लाभ लेने वालों पर कार्रवाई होनी शुरु हो गई है. जिसके तहत धुले जिले में एक लाभार्थी के खाते में जमा कराये गये साढे 7 हजार रुपए एक बार फिर सरकारी तिजोरी में जमा करा लिये गये है. जिसके चलते महिलाओं की चिंता बढ गई है.

Back to top button