अमरावतीमहाराष्ट्र

पिंपलखुटा की होनहार जुडवा बहनों ने रचा इतिहास

विभिन्न स्पर्धाओं में नीदा स्वलेहा और आलिया शिफा का शानदार प्रदर्शन

मोर्शी/दि.11-करजगाव उर्दू स्कूल में आयोजित विविध स्पर्धाओं में पिंपळखुटा (मोठा) की प्रतिभाशाली ट्विन्स नीदा स्वलेहा और आलिया शिफा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. तकरीर स्पर्धा में आलिया शिफा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नीदा स्वलेहा ने ड्रामा स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. नीदा और शिफा, जिला परिषद उर्दू स्कूल, पिंपळखुटा (मोठा) की छात्राएं हैं, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने करजगाव की उर्दू स्कूल में दाखिला लिया है. हर वर्ष की तरह इस बार भी दोनों बहनों ने अपने असाधारण प्रदर्शन से न केवल अपने गांव, बल्कि अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया. जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट में भी सफलता का परचमइन होनहार छात्राओं ने अमरावती जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला और दूसरा स्थान हासिल किया. उनकी इस सफलता पर जिला परिषद उर्दू स्कूल, पिंपळखुटा (मोठा) में विशेष सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
* शिक्षकों और प्रमुखों ने की सराहना
सत्कार कार्यक्रम में स्कूल के मुख्याध्यापक जनाब एजाज अहमद, मुजाहिद फराज और मोहम्मद कलीम विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुजाहिद फराज ने कहा, जिंदगी का हर इम्तिहान आसान हो सकता है, यदि सच्ची लगन और मकसद को हासिल करने का जुनून हो. मुख्याध्यापक एजाज अहमद ने कहा, नीदा और शिफा जैसी होनहार छात्राएं हमारे स्कूल और गांव का नाम रोशन करेंगी. हमें विश्वास है कि वे एक दिन बड़े पदों पर कार्यरत होंगी.
* माता-पिता का सम्मान
बच्चों के लिए प्रेरणा कार्यक्रम में ट्विन्स के पिता, सादिक अली को भी उनकी परवरिश और बच्चों की सफलता के लिए बधाई दी गई. दोनों बहनों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को प्रेरित किया और मेहनत तथा लगन से अपने लक्ष्य को पाने का संदेश दिया.
* सफलता की पेश की मिसाल
गांव और स्कूल का गौरव बढ़ाने वाली छात्राएं नीदा स्वलेहा और आलिया शिफा ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और कड़ी मेहनत से न केवल सफलता की मिसाल पेश की है, बल्कि अपने शिक्षकों, माता-पिता और गांव के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं.

Back to top button