अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में 100 नए उद्योजक तैयार करना लक्ष्य

शिव उद्योग सेना का दावा

* राष्ट्रीय अध्यक्ष नेगीनहाल ने कहा – शासन और उद्यमी के बीच बनेंगे पुल
अमरावती/दि. 2– उद्योगो को बढावा देनेवाली राज्य सरकार की नीति और योजनाओं को देखते हुए जिले में 100 नए उद्योजक तैयार करने का लक्ष्य अ. भा. शिव उद्योग सहकार सेना महासंघ ने किया है. महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षद नेगीनहाल ने कहा कि, महासंघ शासन और उद्यमियों के बीच ब्रीज का काम करेगा. पूरे प्रदेश में ही उद्योगशीलता को बढावा देने का महासंघ का प्रयत्न है. नेगीनहाल अन्य पदाधिकारियों के संग आज अमरावती पधारे. वें पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ संयोजक और मुख्य प्रवक्ता पद्माकर मोराडे, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति साहू, जिलाध्यक्ष राजेंद्र खरोडे और प्रदेश महासचिव सुनील निलेवार, दत्ता बावन, रवि धारणे आदि उपस्थित थे.
* बढाना है उद्योग
नेगीनहाल ने बताया कि, शासन, पत संस्थाओं, सहकारी संस्थाओं की अनेक योजनाएं है. जिनका उद्देश्य उद्योगों को प्रोत्साहन देना है. ऐसे में शिव उद्योग महासंघ उद्यमी और शासकीय संस्था के बीच पुल बनकर काम करेगा. तालमेल बनाएगा. अमरावती के लिए 100 उद्योजक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि, महासंघ ने अमरावती में बैठक लेकर आगामी योजनाओ और क्रियान्वयन पर साधकबाधक चर्चा की. निर्णय किए गए. इन निर्णयों को क्रियान्वित किया जाना है. पहली पीढी के नए उद्यमी तैयार करना, उद्यमियों के मूलभूत अधिकारों के लिए मंच देना, आर्थिक रुप से कमजोर हुए उद्योगों को सहकार्य करना, खेती आधारित उद्योग को बढावा देना, महिला सक्षमीकरण हेतु प्रयत्न करना, उद्योजक, कामगार और शासन के बीच समन्वय रखना आदि बाते तय की गई. महासंघ की उद्योग और सहकारिता के लिए भूमिका विषद की गई.

Related Articles

Back to top button