अमरावती/दि.9 – साईंनगर डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक यंत्रणा उपलब्ध है. किंतु कर्मचारियों की कमतरता व विविध योजनाओं का अतिरिक्त भार एक कर्मचारी पर आने की वजह से आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से साईंनगर के नागरिकों को आधारकार्ड बनवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड रहा है. जिसमें अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति कर आधार कार्ड बनाने का कार्य तत्काल शुरु किया जाए. ऐसी मांग पार्षद तुषार भारतीय द्वारा की गई.
पार्षद तुषार भारतीय ने कहा कि नागरिकों को आधार कार्ड में त्रुटियां दुरुस्त करने के लिए व नए कार्ड बनवाने के लिए मुख्य डाकघर या फिर अन्य स्थानों पर जाना पड रहा है. जिसमें आवश्यक भीड बढ रही है. साईनगर डाकघर में सभी सुविधा उपलब्ध होने पर भी यंत्र सामग्री धूल खाते हुए पडी है. कोरोना की पार्श्वभूमि पर सुरक्षा उपाय योजना कर यहां पर तत्काल अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, तथा आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरु की जाए ऐसी मांग पार्षद तुषार भारती ने की है.