धारणी/दि.11 – विधायक राजकुमार पटेल यह धारणी से परतवाड़ा अपने मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के अचलपुर तहसील के नागरिकों की समस्या जानने व उनका निवारण करने के लिए अपने निर्धारित दिन के अनुसार परतवाड़ा में जाने के लिए निकले. धारणी से कुछ दूरी पर पहुंचने के पश्चात हरीसाल के पास परतवाड़ा धारणी मुख्य रास्ते के ग्राम रोरा फाटा में विधायक पटेल की दूसरी पंचवार्षिक कालावधि में उनेक स्वयं के स्थानीय विकास निधि से तैयार की गई व रास्ते के अनेक यात्रियों की प्यास बुझाने वाला हैंडपंप उन्हें दिखाई दिया.
इस समय विधायक राजकुमार पटेल ने अपने वाहन चालक अभिषेक राठोड को गाड़ी हापशी के बाजू में खड़ी करने कहा व सहयोगी विष्णु पटोरकर को हैंडपंप का हैंडल दबाने की सूचना की. विष्णु पटोरकर ने आदेश का पालन किया व हैंडपंप में से साफ, शुद्ध व ठंडा पानी मिला. पटेल ने पानी का आस्वाद लेकर अपनी प्यास बुझाई. इस रास्ते के अनेक यात्रियों ने विधायक राजकुमार पटेल की सादगी देखी एवं उनकी प्रशंसा की. उनके साधेपन की चर्चा मेलघाट व समाज माध्यम पर जारी है.