धारणी में शिक्षक परिषद की जम्बो कार्यकारिणी घोषित
शिक्षक परिषद ध्येय और नीति की सुरक्षा करनेवाली संगठना है
-
प्रभुदास बिसंदरे के कथन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ –अमरावती जिलास्तरीय कार्यकारिणी सहित तहसील स्तर पर भी कार्यकारिणी में बड़ेे प्रमाण में बदल किया जा रहा है. संगठनात्मक दृष्टि से शिक्षक परिषद मजबूत हो यह इसका उद्देश्य है. धारणी में शिक्षक बैंक सभागृह में धारणी तहसील शिक्षक परिषद की सभा जिला उपाध्यक्ष तथा संचालक शैलेश चौके, जिला उपाध्यक्ष सुखराम भिलावेकर, जिला कार्यवाह रविन्द्र घवले, जिला प्रभुदास बिसंदरे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर शिक्षको की विविध समस्या पर चर्चा करके उस समस्या का तत्काल निराकरण करने का निर्धारित किया गया. कोरोना से मरनेवाले शिक्षक तथा आकस्मिक प्रेमलाल पटेल इन शिक्षको की मृत्यु हुई. इस निमित्त से शोक व्यक्त कर श्रध्दांजलि अर्पित की गई.
धारणी तहसील स्तर पर शिक्षक परिषद में बड़े प्रमाण में फेरबदल कर नये लोगों को अवसर दिया गया. जिसमें कार्याध्यक्ष पद पर विजय जावरकर, सलाहगार पद पर बलदेव सालवे, तहसील उपाध्यक्ष गोविंद फुलमाली, शिवराम मोरीराणा, तहसील प्रमुख संतोष गुप्ता, प्रशांत सावलकर, कार्यकारिणी सदस्य योगेश जावरकर, नेहरू कासदेकर, प्रेमलाल सेठमानिक का चयन सर्वानुमते किया गया.
इस अवसर पर जिला प्रभुदास बिसंदरे ने मार्गदर्शन पर मत व्यक्त करते समय नवोदितों को प्रेरणा देकर बताया कि, शिक्षक परिषद ध्येय और नीति की सुरक्षा करनेवाली संगठना है. शिक्षको के हित सहित समाज के हित को मजबूत करनेवाली है. जिसके कारण विविध सामाजिक कार्यक्रम चलाकर समाज को सहकार्य करने का काम मेलघाट सहित संपूर्ण महाराष्ट्र में शिक्षा परिषद ने किया. उसकी दखल शासनस्तर पर भी की गई. जिसके कारण बड़ी संख्या में शिक्षक परिषद का सदस्यत्व शासनस्तर पर स्वीकारे ऐसा आवाहन किया गया.
सभा आयोजन तहसील अध्यक्ष संजय गंगराडे, तहसील कार्यवाह प्रशांत रोहणकर सहित पदाधिकारी व सदरू उमेश पटोरकर, गुरूदेवसिंग टिब, रविन्द्र मालवीय, राजेश खाडे, अतुल गडेकर, उमेश आकोडे, राधेश्याम बिलमोरे, प्रेमलाल सेठमानिक, कुवरङ्क्षसग पटोरकर, सुरजा कुमरे, नेहरू कासदेकर, सुनील मालवीय, ओमप्रकाश सेठमानिक, राजेन्द्र धुर्वे ने परिश्रम किया. इसके साथ ही अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे. सभा का ्रप्रास्ताविक संजय गंगराडे ने किया तथा सूत्र संचालन शैलेश चौकसे ने किया. प्रशांत रोहणकर ने उपस्थितों का आभार माना.