अमरावतीमहाराष्ट्र
शिक्षक ने किया छात्रा का विनयभंग
अमरावती /दि. 25– मोर्शी थाना क्षेत्र में कोचिंग क्लास जानेवाली नाबालिग छात्रा के साथ यहां के एक शिक्षक ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया रहने का आरोप है.
पीडित छात्रा की किताब संबंधित कोचिंग क्लास में ही रहने के कारण वह अपनी किताब लेने के लिए गई तब संदिग्ध लखन ढोणे (35) ने उसके साथ छेडछाड का प्रयास किया, ऐसा आरोप पीडिता ने मोर्शी थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्ध लखन ढोणे के खिलाफ विनयभंग सहित बाललैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.