महापुरूषों के कार्यो की शिक्षा व प्रेरणा विद्यार्थियों के लिए दिशादर्शक
सांसद डॉ. अनिल बोंडे का प्रतिपादन
* रहाटगांव आयटीआय को दिया दादासाहेब खापर्डे का नाम
अमरावती/दि.15– महापुरूषों के कार्यो की शिक्षा व प्रेरणा विद्यार्थियों के लिए दिशादर्शक रहेगी, ऐसा प्रतिपादन राज्यसभा सदस्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) अनिल बोंडे ने व्यक्त किया. वे रहाटगांव स्थित आयटीआय के नामकरण समारोह में बोल रहे थे. रहाटगांव स्थित आयटीआय को स्वतंत्रता सेनानी दादासाहेब खापर्डे का नाम दिया गया. इस अवसर पर डॉ. अनिल बोंडे ने आगे कहा कि अमरावती के सपूत स्वतंत्रता सेनानी दादासाहेब खापर्डे असामान्य व्यक्ति थे. उन्होंने स्वतंत्रता की लडाई में लोकमान्य तिलक के साथ कार्य किया है. उनके असामान्य कार्य की दखल महाराष्ट्र शासन ने ली. जिसमें उनके कार्यो की शिक्षा व प्रेरणा विद्यार्थियों के लिए हमेशा दिशादर्शक रहेगी.
राज्य के कौशल्य विकास उद्योजकता और रोजगार मंत्री मंगल प्रभात लोढा की अगुवाई में रहाटगांव आयटीआय को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादासाहेब खापर्डे का नाम दिया गया है. जिसका उद्घाटन सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर अमरावती विभाग सहसंचालक प्रदीप धुले, सहायक संचालक रविन्द्र लोखंडे, कौशल्य विकास विभाग सहायक आयुक्त प्रांजली बारस्कर, संस्था के प्राचार्य आनंद वालखे, उप प्राचार्य संजय महाजन उपस्थित थे. नामांकन समारोह का संचालन कावेरी म्हस्के ने किया व प्रास्ताविक आरती यादव ने रखा तथा आभार प्राचार्य आनंद वादळे ने माना. समारोह को सफल बनाने सातपुते सर, निस्ताने सर, मुसले सर, उंबरहांडे सर, खरात सर, हर्ले सर, थोटे सर, पालवे सर, खटाले सर, भोकरे मैडम, कुथे मैडम, पाटिल मैडम, महल्ले मैडम, सूरज रगडे, मनोज पछेल, आनंद वानखडे, अमृत वानखडे, ज्योति कुमार कनोजे ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में विद्यार्थी, पालक व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.