अमरावतीमुख्य समाचार

ज्वेलरी शॉप से गहने चुराने वाली टोली गिरफ्तार

गिरोह में तीन महिलाओं व एक पुरुष का समावेश

* चारों आरोपी नागपुर के रहने वाले
* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने पकडा
अमरावती/दि.1 – विगत 27 जनवरी की दोपहर धामणगांव रेल्वे शहर स्थित तीनखेडे ज्वेलर्स नामक दुकान में सोने के गहने खरीदने आए एक पुरुष व तीन महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाकर करीब 62 हजार मूल्य का सोना चुरा लिया था. जिसकी शिकायत मिलने के पश्चात मामले की जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने नागपुर जाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पता चला है कि, वे चारों ही आरोपी एक गिरोह के सदस्य है और हमेशा ही इसी तरह से अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अनजाम देते है.
इस मामले की जांच करने के दौरान ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के पुलिस उपनिरीक्षक मोहम्मद तस्लीम के पथक को धामणगांव के तीनखेडे ज्वेलर्स में हुई चोरी की वारदात के आरोपियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने नागपुर के कुकडे लेआउट परिसर निवासी नितिन पांडुरंग मेश्राम (48) के घर पर छापा मारा. साथ ही नितिन मेश्राम की निशानदेही पर शारदा महेश गोयल (52, वाडी), सीमा दिलीप साखरे (54, सावित्रीबाई फुले नगर) तथा अनिता राजन मोरे (52, कौशल्य नगर) को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही इन चारों आरोपियोें के पास से 65,721 रुपए मूल्य वाले 11.530 ग्राम वजन के सोने के गहने, चोरी की वारदात में प्रयुक्त मारोती स्विफ्ट डिझायर कार एमएच 31/इक्यू-0151, चार अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल हैंडसेट तथा छोटे बच्चों के हाथ में पहनाए जाने वाले चांदी के 14.920 ग्राम वाले कडे ऐसे कुल 4 लाख 88 हजार 235 रुपयों का माल जब्त किया गया. पश्चात सभी आरोपियों को दत्तापुर पुलिस थाने के हवाले किया गया. इन आरोपियों को इससे पहले नागपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र, जलालखेडा, खापा, बेलतरोडी, भंडारा व वैजापुर पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले दर्ज है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई मोहम्मद तस्लीम, श्रेणी पीएसआई मूलचंद भांबुरकर, पोहेका पुरुषोत्तम यादव, नापोका उमेश पाकपांजर, नापोका मंगेश लकडे, नापोका सचिन मसांगे, मनापोका वृशाली वालसे, चालक नापोका संदीप नेहारे व सायबर सेल के पुलिस कर्मियों द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button