* शेवाडे और संकेत मोहता प्रमुख अतिथि
अमरावती/दि.18– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के नए वर्ष 2024/2025 के नई कार्यकारिणी समिति का पदग्रहण समारोह 14 जुलाई रविवार अमरावती स्थित होटल ग्रेस इन में संपन्न हुआ. इस पदग्रहण समारोह में विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3030 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट वर्ष 2025/2026 रोटेरियन ज्ञानेश्वर शेवाडे नाशिक से आए थे,असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संकेत मोहता मंच पर उपस्थित थे और सभी सदस्यों के परिवार भी उपस्थित थे. वर्ष 2023/2024 के अध्यक्ष रोटेरियन सूरज तारेकर एवं क्लब सचिव रोटेरियन विजय माथने ने अपने कार्यकाल के सभी कार्यों को सभा समक्ष रखा और अपना मनोगत रखा और सभी सदस्यों का आभार माना.
नए वर्ष 2024/2025की कमान अध्यक्ष रोटेरियन पवन लड्ढा और क्लब सचिव रोटेरियन कुणाल गुप्ता को सौंपी. अध्यक्ष रोटेरियन पवन लड्ढा ने अपने बोर्ड सदस्यों का परिचय दिया जिसमें वाइस प्रेसिडेंट रोटेरियन आशुतोष रूइवाले, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मिलन शाह, बुलेटिन एडिटर ओम लालवानी,फाउंडर चेयरमैन रोटेरियन राजेंद्र भंसाली,मेंबरशिप चेयरमैन रोटेरियन प्रशांत व्यास, सर्विस प्रोजेक्ट मेडिकल रोटेरियन डॉ सप्तेश शीरभाते, रोटेरियन डॉ नीलेश पाचकावडे, प्रोजेक्ट रोटेरियन सचिन देशमुख, पीआरओ रोटेरियन श्रीकांत राऊत, सार्जेंट एट आर्म्स रोटेरियन विजय माथने, ज्वाइंट सेक्रेटरी रोटेरियन गिरीश गगलानी, रोटेरियन प्रवीण धावडे, क्लब ट्रेनर रोटेरियन सागर बूटे, एडमिनिस्ट्रेटी चेयरमैन रोटेरियन समीर सांगानी,हेल्थ कैंप चेयरमैन रोटेरियन किशोर बेले,नॉन मेडिकल रोटेरियन नितिन धावडे, ठउउ चेयरमैन सतीश परदेशी सभी सदस्यों का विशेष अतिथि द्वारा रोटरी पिन लगाकर सम्मानित किया.
नए सदस्यों का भी परिचय दिया गया, रोटेरियन राजेश राठी, रोटेरियन सुशांत श्रीराओ, रोटेरियन आदित्य ओझा, रोटेरियन आनंद भेले, रोटेरियन रोहल बांते, रोटेरियन श्रीराज गुप्ता इनका रोटरी पिन लगाकर रोटरी इंद्रपुरी में सम्मिलित किया गया.इस पदग्रहण समारोह में असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संगीता कङू,रोटरी अंबिका से अध्यक्ष राम छुटलानी सचिव अमोल चवने,रोटरी अंबानगरी से अध्यक्ष नरेंद्र राठी सचिव सुशील लड्ढा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश जैन, दवा बाजार से संजय नानवाणी आदि अतिथि गण उपस्थित थे. असिस्टेंट गवर्नर संकेत मोहता ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का संदेश सभा समक्ष रखा. विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन ज्ञानेश्वर शेवाडे ने सभा को अपने शब्दों से प्रेरित एवं उत्साहित किया. नवनिर्वाचित अधक्ष्य पवन लड्ढा ने आनेवाले वर्ष में होने वाले कार्यों की रूपरेखा सभा समक्ष रखी. अंत में नवनिर्वाचित क्लब सेक्रेटरी रोटेरियन कुणाल गुप्ता ने सभी का आभार जताया.