अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यानिकेतन के छात्र-छात्राओं की टीम ने फोडी दही हांडी

उत्साह से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

धामणगांव रेलवे/दि.28-श्रावण माह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आनंदोत्सव मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी बडे ही उत्साह से मनाई गई. प्राचार्य रवि देशमुख व उपप्राचार्य साई नीरजा के हाथों कृष्ण पूजा की गई. सभी शिक्षकों ने पलना गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद संगीत शिक्षक तुषार खुले ने कृष्ण गीत, भजन, गवलन प्रस्तुत किए. जन्माष्टमी के पर्व पर प्री-प्रायमरी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट वेशभूषा कर नृत्य प्रस्तुत किया. गोविंदा गोपाला, ओ कृष्णा है, वो किसना है, मधुबन में कन्हैया आदि गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने कार्यक्रम में रंगत भर दी. कक्षा 5 व 6 वीं के छात्रों ने माखन चोरी यह नाटिका प्रस्तुत की. इसके पश्चात स्कूल के संचालक राजेंद्र जोशी के हाथों दही हांडी का पूजन किया गया. छात्रों की टीम ने पहली ही फेरी में दही हांडी फोडने का सम्मान प्राप्त किया. तथा छात्राओं ने भी दूसरे राउंड में दही हांडी फोडी. इसके पश्चात गोपालकाला प्रसाद वितरित किया गया. कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व व कृष्ण लीला के महत्व पर शिक्षिका गुंजन ठाकरे, व छात्रा अमृता बुराडे विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन नीलिमा राऊत व ऋषिकेश हेंबाडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button