अमरावती

राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में सिघ्दार्थ क्रीडा मंडल व बुलढाणा की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

अमरावती/ दि.2- सिध्दार्थ क्रीडा मंडल अध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुदाम बोरकर की ओर से आयोजित 10 दिवसीय राज्यस्तरीय फुटबॉल चषक में गुरूवार को क्वार्टर फाइनल्स के पहले दिन 2 मुकाबले हुए. जिसमें जीत हासिल कर अब टीम सिध्दार्थ क्रीडा मंडल सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है. वहीं पुलिस लाइन की टीम एएफए और टीम अकोला टुर्नामेंट से बाहर हो गई है.
फ्रेजरपुरा के सिध्दार्थ क्रीडा मंडल ग्राउंड पर जारी राज्यस्तरीय फुटबॉल चषक प्रतियोेगिता में गुरूवार को पहला क्वार्टर फाइनल मेैच मुकेश बाफना के नेतृत्व वाली टीम बुलढाना और साहिल बेनिवाले के नेतृत्व वाली टीम एफए के बीच हुआ. जिसमें टीम बुलढाणा 1-0 के स्कोर से विजयी हुई. दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रोशन गेडाम की कप्तानी में खेल रही टीम सिध्दार्थ तथा कादर काजी की कप्तानी में खेल रही टीम अकोला (गवलीपुरा) के बीच खेला गया.
जिसमें सिध्दार्थ टीम के रोहन राउत ने पहला और अमन पालेकर ने दूसरा व आखिरी गोल करते हुए एक गोल की बढत लेकर टीम अकोला को पछाडा. शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन भुसावल सेंट्रल रेलवे बनाम एएफसी समाधान नगर और रॉकी (चपरासीपुरा) बनाम खान राईडर्स (अकोला) ऐसे दो मैचेस होंगे. इस राज्यस्तरीय फुटबॉल चषक में समीर गांधी रेफरी की भूमिका निभा रहे है. वे एक क्वालिफाइड फुटबॉल रेफ्री हैं. लाइन मैन रोशन गेडाम व अनिरूध्द करवाडे दोनों उनकी सहायता हेतु तत्पर रहते है. चषक का पहला पारितोषिक 31000 रूपये है. जिसका प्रायोजन आजाद समाज पार्टी, नागपुर के अध्यक्ष गणेश भाउ चचारकर, उर्फ गुई भाई द्बारा किया जाएगा. दूसरा पारितोषिक 21000 रूपये का है. जिसके प्रायोजक खंडेलवाल इंडस्ट्रीज के रूपचंद खंडेलवाल रहेंगे. चषक में विजेता-उपविजेता को दिवंगत रामभाउ बागडे की स्मृति में ट्रॉफी दी जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button