आरटीओ कार्यालय की तकनीकी खामिया दूर की जाये
ऑटो डिल संघ की परिवहन अधिकारी से मांग

अमरावती /दि.20– स्थानीय आरटीओ कार्यालय में तकनीकी खराबी के चलते मालवाहक वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र की रसीद तैयार करने की प्रक्रिया बंद पडी हुई है. जिसकी वजह से सैकडों वाहन धारकों और विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है. कार्यालय की तकनीकी खामिया दूर की जाये, ऐसी मांग ऑटो डिल संघ द्वारा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिला पवार व उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ ठोसे से चर्चा कर उन्हें इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि, आरटीओ कार्यालय की तकनीकी में खामिया होने की वजह से मालवाहक वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र की रसीदें बनाने की प्रक्रिया बंद पडी है. बगैर फिटनेस शुल्क भरे वाहन का हस्तांतरण नहीं हो पा रहा. खरीददार और विक्रेता के बीच अनावश्यक विवाद हो रहा है और उन्हें मानसिक तनाव भी झेलना पड रहा है. इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर हल किया जाये, ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. निवेदन सौंपते समय अमरावती ऑटो डिल संघ के सचिव संदीप संगई, प्रसिद्धि प्रमुख नासिर भाई सोलंकी तथा पदाधिकारी बाबाभाई नवाब सहित प्रतिनिधि मंडल के सदस्य उपस्थित थे.