अमरावती

चंद्रपुर का तापमान विश्व में सबसे ज्यादा

अकोला 10वें, मालेगांव 14वें नंबर पर

अमरावती/दि.2 – इस वर्ष राज्य के चंद्रपुर जिले का तापमान मार्च एंडिंग से ही वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा दर्ज हुआ है. विगत 3 दिनों में विश्व में सबसे अधिक तापमान वाले शहरों में 6वें स्थान पर रहने वाला चंद्रपुर अब विश्व में सबसे अधिक तापमान के मामले में पहले नंबर पर आया है. इसी प्रकार समिपस्त अकोला जिले का नंबर दसवा है. अहमदनगर 11वें, ब्रम्हपुरी 12वें, मालेगांव 14वें स्थान पर है. वर्तमान में सबसे अधिक गर्मी पड रही है, ऐसा मौसम तज्ञ प्रा. सुरेश चोपनेे ने बताया.
अप्रैल महीने में सूरज के तेज तपन की सर्वाधिक मार विदर्भ को सहनी पडती है. मार्च में तेज धूप का सामना समूचा विदर्भ करता है. इस महीने में तापमान का औसतन पारा 42 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है. कभी-कभी तो पारा 47 डिग्री पार कर लेता है. वर्ष 2009 में नागपुर का पारा 47.1 डिग्री तो अकोला व परिसर में 47.2 डिग्री तक तापमान पहुंचा था. वैसे तो अप्रैल महिने में धूप कम रहती थी. लेकिन इस वर्ष अप्रैल की शुरुआत से ही ग्रिष्म लहर का प्रकोप शुरु हो गया है. अभी पूरा अप्रैल व मई महीना तेज तपन का ही रहेगा और मौसम का पारा 42 से 45 डिग्री तक चलेगा. यह अनुमान मौसम तज्ञ का है.

* वर्ष 1937 में हुई थी तेज बारिश
वर्ष 1937 में अप्रैल महीने में विदर्भ में सर्वत्र तेज बारिश बरस रही थी. 1 अप्रैल 1968 में तापमान का पारा 13.9 डिग्री तक लूढक आया था. इसी दिन अकोला का तापमान 11.1 डिग्री दर्ज हुआ. 1937 में आज की तारीख में सर्वत्र तेज बारिश हो रही थी. नागपुर में 49.4 मिली मीटर, अकोला में 57.7 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई थी.

Related Articles

Back to top button