
* तापमान में आ सकता है थोडा और उछाल
* अमरावती सहित समूचा विदर्भ क्षेत्र ग्रीष्मलहर की चपेट में
अमरावती/दि.23 – जारी सप्ताह के दौरान तापमान दिनोंदिन उछाल भर रहा है और आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर जा पहुंचा है. यह स्थिति अगले दो दिन बनी रहने की पूरी संभावना है. जिसके चलते अगले दो दिनों को अमरावती के लिहाज से और भी भारी कहा जा सकता है. क्योंकि इन दो दिनों के दौरान तापमान में थोडा और हलका उछाल आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं तापमान का स्तर 45 डिग्री सेल्सीअस पर पहुंच जाने के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. साथ ही इस समय अमरावती शहर व जिले सहित समूचा विदर्भ क्षेत्र भीषण ग्रीष्मलहर की चपेट में है. क्योंकि विगत तीन दिनों से तापमान में लगातार तेजी बनी हुई है. जिसकी वजह से विदर्भ क्षेत्र के लगभग सभी शहर व जिले भीषण गर्मी में झुलस रहे है.
स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड के मुताबिक वातावरण के पूरी तरह से खुला रहने और आसमान के एकदम साफ रहने के चलते सूरज की किरणे सीधे हमारे वायु मंडल में प्रवेश कर रही है. जिसकी वजह से तापमान लगातार बढ रहा है. इसके अलावा जमीनी स्तर पर रहनेवाली परिस्थितियां भी तापमान को और अधिक बढाने में सहायक साबित हो रही है. विशेष तौर पर कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जंगल क्षेत्रों की संख्या घटने का परिणाम भी तापमान पर देखा जा रहा है. साथ ही साथ ग्रीन हाऊस गैसों व कार्बन के अमर्यादित उत्सर्जन की वजह से भी गर्मी में इजाफा हो रहा है. प्रा. अनिल बंड के मुताबिक तापमान में तेजी रहनेवाली स्थिति अगले दो दिनों तक बरकरार रहने की पूरी संभावना है.
इसके साथ ही प्रादेशिक मौसम विभाग की वेबसाईट के मुताबिक आज अमरावती में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सीअस के आसपास रहा है. जिसका ‘रियल फील’ यानि प्रत्यक्ष अनुभव 46 डिग्री सेल्सीअस के बराबर हुआ और बेहद जरुरी काम रहने पर अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को भीषण गर्मी के साथ ही तेज धूप के थपेडों का सामना भी करना पडा. वहीं अब आगामी दो दिनों के दौरान तापमान में और भी अधिक वृद्धि होने के पूरे आसार है. जिसके चलते स्थिति के और भी अधिक बिकट होने की संभावना जताई जा रही है.