अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रविवार से फिर चढेगा पारा

अभी तो कई भागों में बारिश के आसार

* दोपहर को पुणे के कई इलाके तरबतर
अमरावती/दि.9 – मध्यप्रदेश पर डेढ से सोढ सात किमी उंचाई पर चक्राकार हवाएं बह रही है. जिससे मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में कम दबाव की द्रोणीय स्थिति बनी है. जिससे प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना मौसम तज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की. उधर पुणे से प्राप्त ताजा समाचार के अनुसार आज दोपहर हिंजेवाडी और कई भागों में अचानक तेज बरसात हुई. डेढ घंटे तक मध्यम से तेज बारिश होने की जानकारी देते हुए कहा गया कि, गर्मी से जूझ रहे पुणे वासियों को राहत मिली. वहीं प्रा. बंड ने विदर्भ के बुलढाणा, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली में आज ही बारिश की संभावना जतायी है. उन्होंने कहा कि, शनिवार 10 मई को भी बुलढाणा और वर्धा छोडकर शेष विदर्भ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात गरज-चमक के साथ हो सकती है. वहीं यह भी कहा कि, रविवार से पारे में 4 डिग्री का उछाल आ सकता है. उन्होंने अमरावती और अकोला सहित विदर्भ में रविवार से पारा फिर उछलने की संभावना व्यक्त की है.

Back to top button