अमरावती

मंदिर बनेगा बाबा का हर मोड पर

जम्मा जागरण में गोपाल शर्मा ने बिखेरा सुरों का जादू

* रुणिचा धाम श्रीरामदेव बाबा मंदिर में जम्मा जागरण
अमरावती/ दि.30– प्रभात टॉकीज के पीछे रुणिचा धाम, श्री रामदेवबाबा मंदिर में माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी के अवसर पर शनिवार को श्री रामदेवबाबा का भव्य जम्मा जागरण आयोजित किया गया. जिसमें गोपाल शर्मा (हारे) ने अपने सुरों का जादू कुछ इस कदर बिखेरा कि, यहां उपस्थित सभी श्रोता भक्तिसागर में डूबकर भजनों पर झूम उठे. प्रभात चौक में नए मंदिर का शिलान्यास हाल ही में हुआ, जिस पर हारे ने ’मंदिर बनेगा बाबा का प्रभात चौक पर, मंदिर बनेगा बाबा का हर मोड़ पर’ गीत प्रस्तुत किया. जम्मा जागरण की शुरूआत दोपहर 4 बजे से हुई.
पहले गणपति वंदना और पितरजी की आरती हुई, बाद में गोपाल शर्मा उर्फ हारे ने बाबा के जीवन का संगीतमय गुणगान ’पिघम धरा यू म्हारा पिरजी पधारया’, ’आओ बाबा पधारो बाबा जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे’, ’खम्मा खम्मा ओ रुणिचा रा धनिया’, ’घोडेलियो मंगवा दे म्हारी मां मने घोडेलियो मंगवा दे’, ‘आज मेरे बाबा की शादी है’ और ’बाबा का चेहरा सुहाना लगता है हर बाराती आज सुहाना लगता है’ जैसे अनेक भक्तिगीत गाए, जिसमें श्रीराम देशपांडे ने तबला/कोरम, उमेश भाई ने ढोलक, संजय भाई ने कीबोर्ड, शिवा भाई ने बैंजो, योगश भाई ने ऑक्टो पैड पर उनका साथ दिया. आशीष भाई ने साउंड सिस्टिम की जिम्मेदारी संभाली. छोटे बाबा/भानु के रूप में अर्थव गुप्ता, बड़े बाबा के रूप में नदनी श्रीवास्तव और उनकी पत्नी नेतल के रूप में पलक गुप्ता नजर आईं. सुश्री मंगला श्री, प्रियाप्रभुजी, जस गायक जय जोशी, जस गायक दीपक उपाध्याय और भजनगायक संगीता खंडेलवाल और पूर्व महापौर विलास इंगोले ने जम्मा को भेंट दी और संगीतमय प्रस्तुति का आनंद उठाया.
जम्मे में सभी महिलाएं लाल साड़ी और पुरुष हरे कुर्ते पर गले में बाबा का दुपट्टा टांगे नजर आयी. जम्मा का लाभ उठाने राजू रायकवार, राजेश चांडक, योगेश गुप्ता, महेश सारड़ा, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, अमित गोयल, संजय गुप्ता, प्रकाश श्रीमाली, शंकर व्यास, पुरुषोत्तम राठी पुणचंद पंचारिया, गोपाल बंग, सतीश गौर, मनोज शर्मा, गौरव पटेल विजय चोपड़ा, शरद पटेल, उपाध्याय, दामोदर खंडेलवाल, सत्यनारायण खंडेलवाल, शुभम लढ्ढा, कै लाथ व्यास, शंकरजी, नरेशचंद्र व्यास, अंकित व्यास, शिवप्रकाश टावरी, श्याम शर्मा, अनूप राठी, विशाल छांगानी, अशोक राठी, संजय मुणोत, गौरव खत्री, राजेश कश्यप, राजेश चांडक, मदन साहू, किशोर मंत्री, महेश नरबार, सुनील गांधी, उमेश बाहेती, सुनीता वर्मा, कल्पना गुप्ता, सपना गुप्ता, सुनीता परब, संगीता मालानी, सरला चौबे, सुरभि गुप्ता, प्राची गुप्ता, सोलन, ममता दवे, संतोष सारड़ा, संगीता खंडेलवाल व परिवार, नलिनी, जयश्री रामावत, मनोरमा अग्रवाल, रत्ना बंग, विजया भट्टड, शर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, गीता जोशी, काजल जोशी, छाया प्रयाल, अन्नपूर्णा व्यास, उमा व्यास, जया व्यास, लक्ष्मीबाई, भूमि दवे, सुजनाबाई, कोमल व्यास, चंद्रकला व्यास, संतोषी वर्मा, जयश्री अग्रवाल, प्रीति व्यास, निखिल मंत्री, दुर्गाशंकर शर्मा, निखिल मंत्री, संजय अग्रवाल, कमलेश शर्मा, रमेश कटारिया, दिनेश भुतड़ा, सरिता लढ्ढा, कृष्णा व्यास, धन्नू जोशी, पंकज बिजवे, नीलेश बिजवे, पूर्व विजय महापौर विलास इंगोले, राजू चढ्ढार, दीपक गाढ़वे, सुनील भट्टड, सुनील चौबे, श्याम अट्टल, राजेंद्र भट्टड, मनमोहन जाजू, मनोहर भुतड़ा, सुरेश रतावा, प्रेम जाखोटिया, प्रथमेश व्यास, नीलेश मोहकार, कुशल राठी, राजेश चांडक रिद्धपुरवाले, समीर गुप्ता, सनी गुप्ता, महेश सारड़ा, संजय सारड़ा, नंदलाल सारड़ा, सुरेश करवा, डॉ. जुगलकिशोर रामावत, संजय गुप्ता समेत सैकड़ों रामदेवबाबा भक्त उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button