अमरावती/दि.12 – अपने घर मालिक के बुढापे का गलत फायदा उठाते हुए युवा किराएदार ने उसे करीब 5.62 लाख रुपयों का चूना लगा दिया. इस किराएदार ने घर मालिक को बताए बिना उसके एटीएम कार्ड का प्रयोग किया और 25 अक्तूबर 2022 से 7 जून 2023 के दौरान उसके अकाउंट से 5.62 लाख रुपए विड्राल कर लिए. इस मामले में अर्जुन नगर निवासी कल्पक पेठे (52) की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने प्रतिक घुमाले (24) नामक किराएदार के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक प्रतिक घुमाले विगत तीन वर्षों से कल्पक पेठे के घर पर किराए से रहता है. कल्पक पेठे के पिता सुधाकर पेठे (85) का स्टेट बैंक में बचत खाता है. जिसका एटीएम भी सुधाकर पेठे के पास है. इसी एटीएम को लेकर प्रतिक ने 25 अक्तूबर 2022 से अगले 6 माह तक सुधाकर पेठे के बचत खाते से 5 लाख 62 हजार 700 रुपए निकाल लिए. जिसकी जानकारी को उसने पेठे पिता-पुत्र से छिपाकर भी रखा. परंतु यह मामला समझमें आते ही कल्पक पेठे ने अपने स्तर पर आवश्यक जांच पडताल करने के बाद गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.