* 41 लोगों को जान से मारने का प्रयास भी हुआ
अमरावती/ दि.27 – वर्ष 2022 के दौरान जिला ग्रामीण पुलिस के कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले 31 पुलिस थानों में हत्या के 49 मामले दर्ज किये गए. वहीं 41 लोगों पर जान से मारने के उद्देश्य से प्राणघातक हमले हुए. इसमें से सर्वाधिक मामले पुरानी दुश्मनी, अनैतिक संबंध एवं तत्कालीन कारणों के चलते घटित हुए. इन तत्कालीक कारणों में कई छोटी-मोटी वजह भी शामिल थी. वहीं हत्या के 49 में से 47 मामलों में आरोपियों को ग्रामीण पुलिस व्दारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई.
किस वर्ष में कितनी हत्याएं
मामले 2020 2021 2022
दर्ज 64 48 49
सुलझे 62 48 47
किस वर्ष हत्या का प्रयास के कितने मामले
मामले 2020 2021 2022
दर्ज 39 38 41
सुलझे 38 38 41
बिना सुराग हल किया मामला
सितंबर 2022 में बडनेरा के पास स्थित दडबड शहा बाबा दरगाह परिसर के मुजावर अनवर बेग और दरगाह में काम करने वाले तौफिक शेख नामक 2 लोगों की गले पर धारदार छुरा मारकर हत्या कर दी गई थी. यह मामला काफी उलझा हुआ था और पुलिस को मौके से कोई सुराग भी नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद इस मामले की गुत्थी महज 72 घंटे के भीतर सुलझाते हुए ग्रामीण पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
क्यों बढी हत्या की वारदाते
आपसी मतभेद, अनैतिक संबंध, अपराधिक वर्चस्व, घरेलू विवाद आदि वजहों के चलते हत्या की वारदाते बढी है.
जीवनसाथी के चरित्र पर संदेह लिये जाने जैसी वजह भी इन दिनों हत्या की प्रमुख वजह है.
डिटेक्शन पर जोर
सन 2022 के दौरान अमरावती ग्रामीण पुलिस के कार्यक्षेत्र अंतर्गत 49 हत्याएं हुई. वहीं 41 लोगों की हत्या का प्रयास हुआ. इसमें से 98 फीसद मामलों की गुत्थी को सुलझाने में सफलता मिली है. ग्रामीण पुलिस व्दारा क्राईम कंट्रोल के साथ ही क्राईम डिटेक्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
– अविनाश बारगल,
पुलिस अधिक्षक, अमरावती, जिला ग्रामीण पुलिस