जिले की 9 नगर पालिकाओं का कार्यकाल आज खत्म
प्रशासक की नियुक्ति को लेकर फिलहाल कोई आदेश नहीं
अमरावती/दि.27– अमरावती जिले की 10 में से 9 नगर परिषदों का कार्यकाल आज 27 दिसंबर को खत्म हो गया. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि, सरकार द्वारा संभवत: इन सभी 9 नगर परिषदों में प्रशासक की नियुक्ति कर दी जायेगी. किंतु सोमवार की शाम तक राज्य के नगर विकास विभाग की ओर से इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ. ऐसे में इन नगर पालिकाओं में फिलहाल कामकाज के सूत्र संबंधित पालिका मुख्याधिकारियों के पास केंद्रीत हो गये है.
बता देें कि, जिले की अ-वर्ग अचलपुर नगर पालिका तथा ब-वर्ग वरूड व अंजनगांव सूर्जी नगर पालिका सहित क-वर्ग मोर्शी, चांदूर बाजार, दर्यापुर, चांदूर रेल्वे, शेंदूरजनाघाट नगर पालिकाओं का कार्यकाल आज 27 दिसंबर को खत्म हुआ. पांच वर्ष पुर्व आम चुनाव पश्चात इन सभी नगरपालिकाओं की पहली आमसभा 27 दिसंबर को ही बुलाई गई थी तथा इसी तारीख को ग्राह्य मानते हुए विगत चुनाव में निर्वाचित सदस्योें के कार्यकाल का आज अंतिम दिवस रहा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि, संभवत: सरकार द्वारा इन नगर पालिकाओं में प्रशासकीय कामकाज चलाने हेतु प्रशासक की नियुक्ति कर दी जायेगी. किंतु सोमवार की शाम तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ.
बता दें कि, इससे पहले जिले की धारणी व नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायतों का कार्यकाल वर्ष 2020 में खत्म हो गया था, जहां पर फिलहाल तक आम चुनाव नहीं कराये जा सके है. वहीं इस समय तिवसा एवं भातकुली नगर पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. किंतु इन दोनों निकायों में ओबीसी आरक्षण को लेकर काफी हद तक माथापच्ची करनी पड रही है. वहीं अब राज्य सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण का मसला निपटने तक स्थानीय निकायों के चुनाव मुलतवी रखने का फैसला किया गया है. ऐसे में दो नगर पंचायतों सहित 9 नगर परिषदों के चुनाव कब होंगे, इसे लेकर फिलहाल काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा है. वहीं जिले की चिखलदरा नगर पालिका का कार्यकाल आगामी वर्ष 2022 में समाप्त होगा. जिसके बाद चिखलदरा नगर पालिका क्षेत्र के आम चुनाव कब कराये जायेंगे, इसे लेकर भी अभी से चर्चा चल रही है.