अमरावतीविदर्भ

अचलपुर कृषि उपज मंडी संचालकों का कार्यकाल बढा

सहकार पणन व वस्त्र विभाग ने दिया आदेश

अचलपुर/दि.९ – अचलपुर कृषि उपज मंडी स्थित संचालकों का कार्यकाल ६ महीने और बढा दिया गया है. ऐसे आदेश सहकार पणन व वस्त्र विभाग द्बारा कृषि उपज मंडी को दिये गये. अमरावती जिले की नांदगांव खंडेश्वर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, अमरावती, चांदूर बाजार व अचलपुर, कृषि उपज मंडी के संचालकों का ५ वर्षों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. राज्य में विविध कृषि उपज मंडियों का कार्यकाल खत्म होने के पश्चात किसी भी मंडी के संचालकों का कार्यकाल बढाने का आदेश नहीं आया है. इसमें अचलपुर कृषि उपज मंडी अपवाद है. जिसका कार्यकाल ६ महीने और बढा दिया गया है.

अचलपुर कृषि उपज मंडी के संचालकों का ५ वर्षों का कार्यकाल २ सितंबर को ही समाप्त हो गया था. उसके पश्चात सहकार पणन व वस्त्र उद्योग विभाग ने ८ सितंबर को अचलपुर कृषि उपज मंडी को आदेश दिया गया. अचलपुर कृषि उपज मंडी में १८ संचालक है. जिसमें अब उनका कार्यकाल ६ महीने के लिए बढा दिया गया है. सूत्रों द्बारा यह जानकारी प्राप्त हुई है. बता दें कि, अचलपुर कृषि मंडी के सभापति अजय पाटील टवलारकर के नेतृत्व में ५ वर्षों से संचालक मंडल कार्यरत है. जिनका कार्यकाल २ सितंबर को खत्म हो गया था. शासन द्बारा १० जुलाई को राज्य की कृषि उपज मंडियों के चुनाव कोरोना की पार्श्वभूमि पर आगे बढा दिये थे. कोरोना से उत्पन्न हुई परिस्थितियों का विचार करते हुए लॉकडाउन काल में महाराष्ट्र राज्य कृषि उत्पन्न अधिनियम १९६३ कमल १४ (३) का इस्तेमाल करते हुए ६ महीने के लिए अचलपुर कृषि उपज मंडी के संचालकों का कार्यकाल अब २ मार्च २०२१ तक रहेगा. ऐसे आदेश दिये गये है.

कामकाज में होगी सुविधा

अचलपुर कृषि मंडी का कार्यकाल २ सितंबर को खत्म हो गया था. जिसमें शासन द्बारा कार्यकाल ६ महीने के लिए बढा दिया गया है. जिसमें ६ माह का अतिरिक्त समय मिलेगा. कृषि उपज मंडी के कामकाज में सुविधा होगी और यह निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा.

– अजय पाटील टवलारकर, सभापति, कृषि उपज मंडी, अचलपुर

Related Articles

Back to top button