चांदूर बाजार कृषि उपज मंडी संचालकों का कार्यकाल बढा
राज्य सरकार (State Government) ने किए आदेश जारी
चांदूर बाजार/दि.१२ – स्थानीय कृषि उपज मंडी का कार्यकाल बढा दिया गया है. ऐसे आदेश राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मंडी को दिए गए है. जिसमें संचालक मंडल का कार्यकाल छह माह के लिए बढा दिया गया है. चांदूर बाजार कृषि उपज मंडी का कार्यकाल आज १२ अक्तूबर को खत्म होने वाला था . जिसमें संचालक मंडल द्वारा छह माह की कालावधि बढाकर देने का प्रस्ताव मंडी प्रशासन द्वारा जून माह में राज्य के पणन संचालक को भेजा गया था. जिसे राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया और छह माह की कार्यावधि बढाए जाने के आदेश भी जारी कर दिए गए. ऐसी जानकारी चांदूर बाजार कृषिमंडी के सचिव मनीष भारंबे ने दी.
चांदूर बाजार सहित जिले की छह कृषि उपज मंडियों के संचालक मंडल का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात चुनाव लेना प्रस्तावित था. किंतु कोरोना के प्रादुर्भाव के चलते राज्य सरकार द्वारा चुनाव लेने से इंकार कर दिया गया था. अब संचलाक मंडल की कार्यवधि बढाना या प्रशासक की नियुक्ति करना इसमें से एक विकल्प सरकार को चुनना था. अचलपुर कृषि मंडी के संचालक मंडल को इससे पहले छह माह की कार्यावधि बढाकर दी गई थी. जिसमें अन्य कृषि उपजमंडियों के संचालक मंडल को कार्यकाल बढाकर दिए जाने की उम्मीद थी. १० जुलाई को जारी सरकारी निर्देशों के अनुसार राज्य की जिन कृषि मंडियों के संचालक मंडलों के चुनाव लेने थे वह २४ जुलाई से और छह माह तक के लिए आगे बढा दिए गए है. उसके अनुसार चांदूर बाजार कृषि उपज मंडी ने अपना कार्यकाल बढाने का प्रस्ताव भिजवाया था. राजस्व व वनविभाग के ३० सितंबर के निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन की अवधि ३१ अक्तूबर तक बढाए जाने से कृषि मंडी के चुनाव लेना संभव नहीं है इसलिए चांदूर बाजार कृषि मंडी के वर्तमान संचालक मंडल को छह माह तक की अवधि बढाकर दे दी गई है. १२ अप्रैल २०२१ तक वर्तमान संचालक मंडल ही कार्यरत रहेगा.