अमरावती

नगरसेवकों का कार्यकाल खत्म हुआ किंतु जवाबदारी नहीं

पूर्व नगरसेवक तुषार भारतीय का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.2– राज्य सरकार व्दारा ओबीसियों को आरक्षण देने के संदर्भ में किसी प्रकार कदम नहीं उठाए जा रहे है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल भी अब खत्म हो चुका है फिर भी सरकार आरक्षण को लेकर उदासीन है. नगरसेवकों का कार्यकाल भले ही खत्म हुआ किंतु जवाबदारी खत्म नहीं हुई ऐसा प्रतिपादन भाजपा नेता पूर्व नगरसेवक तुषार भारतीय ने व्यक्त किया. वे जयप्रभा कॉलोनी स्थित खुली जगह पर सौंदर्यीकरण के भूमिपूजन समारोह पर उपस्थित थे.
जयप्रभा कॉलोनी की खुली जगह पर ओपन जिम, वाकिर्ंग ट्रैक, छोटे बच्चों के खेलने के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी. भूमिपूजन समारोह में पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजपा महिला आघाडी अध्यक्षा लता देशमुख, जयप्रभा कॉलोनी अध्यक्ष किंचबरे काका उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता थोरात काका ने की तथा प्रस्ताव लता देशमुख ने रखा व संचालन प्रवीण देसली ने किया तथा आभार दिलीप आकोटकर ने माना. इस समय बंडू भाऊ विघे, सराड साहब, अनिल देशमुख, अनिल मालवणकर, सचिन सराड, रुपा माहोरे सहित बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button