विधान परिषद की चार विधायकों की अवधि होगी समाप्त
अनिल सोले और श्रीकांत देशपांडे का कार्यकाल हुआ खत्म
प्रतिनिधि/दि.१५
अमरावती- पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के तीन व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के दो कुल पांच विधान परिषद सदस्यों का कार्यवधि जुलाई माह में समाप्त होने वाला है. इनमें विधायक श्रीकांत देशपांड व नागपुर के विधायक प्रा. अनिल सोले का समावेश है. कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च माह से सभी चुनाव आयोग की ओर से स्थिगित कर दी गई है, या फिर आगे बढा दी गई है. इसलिए नागपुर, औरंगाबाद, पुणे इन पदवीधर और अमरावती व पुणे इन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव आगे बढा दिए गए है. फिलहाल यहां पर चुनाव लेना संभव नहीं है. इन पांचो निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव अब जनवरी माह में होने की संभावना है. राज्य विधानपरिषद के पदवीधर और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पांच विधायकों की कार्यवधि आने वाले सप्ताह में खत्म हो रही है. इनमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, विधानसभा पर चुनकर जाने के बाद उनकी जगह उनकी पुणे पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र की सीट बीते अक्टूबर से रिक्त पडी हुई है. पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के औरंगाबाद के सतीश चव्हाण और नागपुर के विधायक प्रा. अनिल सोले के भी अवधि खत्म हो रही है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रा. श्रीकांत देशपंाड व पुणे के दत्तात्रेय सांवत यह चार उम्मीदवार सेवानिवृत्त हो रहे है. विधायक प्रा. अनिल सोले यह पहली बार पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र में चुकर आए. इससे पूर्व नागपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी कर रहे थे. लेकिन वे लोकसभा पर चुनकर जाने के बाद उनकी रिक्त जगह पर प्रा. सोले को मौका दिया गया. नागपुर पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र में भंडारा, गोंदिया,वर्धा, चंद्रपुर व गडचिरोली इन जिलो का समावेश होता है. बॉक्स
विधानपरिषद की १७ सीटें खाली
विधान परिषद पर १२ विधायक राज्यपाल की ओर से नियुक्त किए जाते है. हाल कीघडी में १२ सदस्यों की अवधि समाप्त हो चुकी है. बावजूृद इसके सरकार ने विधायकों के नाम की शिफारिश नहीं की है. फिलहाल नाम नहीं भेजने का संदेश भी राजभवन से भेजा गया है. फिहलाह अब १२ सीटे खाली है. वहीं अब पांच सदस्यों की भी अवधि खत्म होने से विधानसभागृह में कुल १७ सीटेें खाली होगी.