सिनेट व अन्य प्राधिकरण का कार्यकाल 31 अगस्त को होगा समाप्त
संगाबा विद्यापीठ में चुनाव की तैयारियां शुरु
* उपकुलसचिव के नेतृत्व में इलेक्शन सेल की स्थापना
अमरावती/ दि.18 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट सहित अन्य प्राधिकरणों का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होगा. जिसमें छह महीने पूर्व चुनाव की प्रक्रिया शुुरु किया जाना आवश्यक है. जिसको लेकर विद्यापीठ की ओर से हलचल शुरु कर दी गई है. संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के कामकाज को नियंत्रण तथा महत्वपूर्ण बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सिनेट, मनेजमेंट कॉउंसिल सहित अन्य प्राधिकरणों का कार्यकाल पांच सालों का रहता है. 5 वर्षो में चुनाव लिए जाते है.
विद्यापीठ सिनेट तथा अन्य प्राधिकरण का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है. प्राधिकरण व सिनेट का चुनाव लिए जाने के लिए विद्यापीठ व्दारा कार्रवाई शुरु कर दी गई है. विद्यापीठ के उपकुल सचिव पी.यू. तालान, रविंद्र सयाम, प्र. अधीक्षक उमेश लांडगे के नेतृत्व मे इलेक्शन सेल की स्थापना की गई है. सेल व्दारा चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.
इन प्राधिकरणों के चुनाव लिए जाएंगे
अधिसभा, व्यवस्थापन परिषद, विद्या परिषद, विद्या शाखा, अधिष्ठाता मंडल, विद्यापीठ उपपरिसर मंडल, अभ्यास मंडल विद्यापीठ विभाग व अंतर विद्या शाखा अभ्यास मंडल, महाविद्यालय के पदव्युत्तर शिक्षण मंडल, आजीवन अध्ययन व विस्तार मंडल, परीक्षा व मूल्य मापन मंंडल, सूचना तकनीकी मंडल, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सहकार्य मंडल, नवोपक्रम-नवसंशोधन मंडल व उपक्रम मंडल, विद्यार्थी विकास मंडल, क्रीडा व शारीरिक शिक्षा मंडल, संशोधन मंडल का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है जिसमें इन प्राधिकरणों के चुनाव लिए जाएंगे.
चुनाव की तैयारियां शुरु
सिनेट सहित अन्य प्राधिकरणों का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है उसके पूर्व चुनाव प्रक्रिया शुरु करना आवश्य है. उसी दृष्टि से चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी गई है.
– रविंद्र सयाम, उपकुल सचिव,
संगाबा विद्यापीठ अमरावती