अमरावती

अप्रशिक्षित शिक्षा सेवकों का कालावधि वरिष्ठ श्रेणी हेतु ग्राह्य माना जाएगा

प्रहार शिक्षक संगठना के प्रयास सफल

  • राज्य के 5825 अप्रशिक्षित शिक्षकों को होगा लाभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – राज्य के अप्रशिक्षित शिक्षकों का शिक्षा सेवक कालावधि वरिष्ठ श्रेणी के लिये ग्राह्य माना जाये, इसके लिये सरकार से मांग की गई थी. इस संदर्भ में प्रहार शिक्षक संगठना के प्रयासों को आखिरकार सफलता मिली है. शीघ्र ही शासन निर्णय निर्गमित होने वाला है. इस संबंध में शालेय शिक्षण व क्रीड़ा विभाग मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव ने शिक्षा संचालक को रिपोर्ट देने कहा था. जिसके अनुसार शिक्षण संचालक पुणे ने जिला अंतर्गत स्थानिक स्वराज्य संस्था की शालाओं व बस्ती की शालाओं के अप्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या, अप्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति का प्रशिक्षित होने का दिनांक आदि की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी.
शिक्षक संचालक व्दारा दी गई रिपोर्ट के बाद प्रहार शिक्षक संगठना के राज्य अध्यक्ष महेश ठाकरे ने शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू के मार्फत शासन स्तर पर इस संदर्भ में बार-बार प्रयास किये. आखिरकार उनके इन प्रयासों को सफलता मिली है. आगामी कुछ दिनों में अप्रशिक्षित शिक्षण सेवकों का कालावधि वरिष्ठ वेतन श्रेणी के लिये ग्राह्य माने जाने बाबत का शासन निर्णय निर्गमित होने वाला है.यह शासन निर्णय निर्गमित होेने के बाद 2014 से 2018 इस कालावधि के 5825 अप्रशिक्षित शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button