अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में महिला चोरों का अभी भी आतंक जारी

ऑटो रिक्शा से 60 हजार रुपए नकद उडाए

अमरावती /दि. 13– चार दिन पूर्व एक महिला के सवा चार लाख रुपए के आभूषण से भरा पर्स चोरी हो गया था. यह मामला अभी उजागर भी नहीं हुआ था कि, शहर में फीर से एक युवती के 60 हजार रुपए नकद ऑटो रिक्शा में बैठी दो अनजान महिलाओं के चुरा लिए.
जानकारी के मुताबिक नवसारी बस स्टैंड के पास यह घटना उजागर हुई. प्रतीक्षा गणेश सांगोले (22) नामक युवती ने कोई काम रहने के कारण बैंक से 60 हजार रुपए निकाले. पैसे लेकर वह ऑटो रिक्शा में बैठी. पश्चात बस स्टैंड से फिर नवसारी जाने के लिए ऑटो किया. उस ऑटो में पहले से ही दो अनजान महिला यात्री बैठी थी. पश्चात वह दोनों महिला बीच रास्ते में ही उतरकर चली गई. उन्होंने प्रतीक्षा सांगोले द्वारा 60 हजार रुपए से रखी भरी बैग चुरा ली. कुछ समय बाद यह घटना उजागर हुई. प्रतीक्षा सांगोले की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात दो महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.

Back to top button