अमरावती

ठाकरे परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मष्टमी का पर्व

40 वर्षों की अविरत परंपरा कायम

अमरावती – दि.20 हर साल की तरह इस साल भी एड. अरुण ठाकरे परिवार द्बारा जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. पिछले 40 सालों से ठाकरे परिवार अपने धनवंतरी नगर स्थित निवास पर जन्माष्टमी का पर्व मनाता चला आ रहा है. इस साल भी ठाकरे परिवार द्बारा 40 वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. जन्माष्टमी के अवसर पर ठाकरे परिवार द्बारा 2 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पहले दिन गुरुवार को सुबह 5 बजे से भगवतगीता का पठन आरंभ हुआ. भगवतगीता के पाठ की समाप्ति के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण का मंगल अभिषेक किया गया और मूर्तियों की सजावट की गई.
इसी दिन श्याम को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था. जिसमेें डॉ. गजानन केतकर के मार्गदर्शन में मधुसूदन संगीत विद्यालय के शिष्यों ने गायन-वादन व नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया. अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर संगीत विद्यालय के बच्चों ने उपस्थितों की वाहवाही लूटी. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया और अभिषेक किया गया. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह भगवान श्रीकृष्ण की भव्य महाआरती की गई और उसके पश्चात सभी भाविकों ने महाप्रसाद का लाभ लिया.
इस अवसर पर समाज के विविध क्षेत्रों के नागरिक उनके घर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने हेतू पहुंचे. जिसमें टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. राजेश मुंधडा, एड. संदिप अग्रवाल, एड. जगदिश शर्मा, सीए. आर.आर. खंडेलवाल, एड. राजेश चांडक, डॉ. पंजाबराव देशमुख, बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, संचालक अभय ढोबले, डॉ. लभाले, शरद अढाउ, शिक्षा मंच के अध्यक्ष प्रदीप खेडकर, डॉ. श्रीकांत देशमुख, डॉ. रुपा देशमुख, डॉ. ऋषिकेश, डॉ. प्रज्ञा काले, डॉ. उषा देशमुख, डॉ. सचिन काले, डॉ. जितेंद्र राजकुमार, डॉ. योवतीकर, डॉ. सुजित देशमुख, निशिकांत डहाके, श्रीकृष्ण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्षा सुभाष पावडे, पदाधिकारी अशोक राउत, एस.पी. देशमुख का समावेश रहा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हमेशा महानुभव आश्रम का सहयोग ठाकरे परिवार को मिलता है. आश्रम के प्रमुख महंत कारंजेकर बाबा और महंत दिपक राज हमेशा ही ठाकरे परिवार का मार्गदर्शन करते है. एड. अरुण ठाकरे, डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के तज्ञ संचालक है. उसी प्रकार अमरावती श्रीकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के सचिव तथा टैक्स बार एसोसिएशन के मेंबर भी है. उनका बेटा एड. अमोल ठाकरे भी टैक्स कंसलटेट तथा संगाबा विद्यापीठ में सिनेट सदस्य है, बहु अपर्णा ठाकरे समाज सेविका तथा अधिवक्ता है. पत्नी अनुराधा ठाकरे सहित पूरे परिवार ने हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया.

Back to top button