प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती-बीती शाम से अमरावती शहर सहित जिले में लॉकडाउन के संदर्भ में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें किसी सरकारी कार्यालय जैसे स्थान पर बैठा एक व्यक्ति मीडिया के सामने लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर नये दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी देता नजर आ रहा है. जिसके तहत संबंधित व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि, १ अगस्त से ४ अगस्त तक लगातार लॉकडाउन जारी रहेगा. साथ ही अब केवल रविवार की बजाय शनिवार व रविवार को लॉकडाउन रहा करेगा. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस अधिकारी द्वारा यह जानकारी हिंदी में दी जा रही है. जिसका सीधा मतलब है कि, यह वीडियो किसी हिंदी भाषी राज्य से संबंधित है और इसका अमरावती सहित महाराष्ट्र के किसी अन्य जिले से कोई वास्ता नहीं. क्योकी महाराष्ट्र में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऐसी जानकारी मराठी भाषा में दी जाती है.वहीं यहां पर यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि, अमरावती में पहले से ही शनिवार व रविवार का जनता कफ्र्यू लागू किया गया है. ऐसे में पहली नजर में ही इस वीडियो का अमरावती से कोई वास्ता नजर नहीं आता.
सोशल मीडिया पर बडी तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के संदर्भ में जब दैनिक अमरावती मंडल ने जिलाधीश शैलेश नवाल से जानकारी हेतु संपर्क किया तो जिलाधीश शैलेश नवाल ने बताया कि, आज सुबह ही उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. जिलाधीश शैलेश नवाल के मुताबिक इस वीडियो का अमरावती शहर सहित जिले से कोई वास्ता नहीं है और स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक ऐसे कोई दिशानिर्देश भी जारी नहीं किये गये है. जिलाधीश नवाल ने सभी अमरावतीवासियों से आवाहन किया है कि, वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कही गयी बातों पर कतई विश्वास न करे. साथ ही इस वीडियो को पोस्ट व फॉरवर्ड करने से भी बचे. जिलाधीश नवाल ने कहा कि, आगामी १ अगस्त से अमरावती शहर सहित जिले में लॉकडाउन व अनलॉक को लेकर क्या स्थिति रहेगी, इसे लेकर आज-कल में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिये जायेंगे.