अमरावतीमुख्य समाचार
वरूड में दिनदहाडे १ लाख की चोरी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – वरूड शहर के पारडी रोड हनुमान नगर परिसर में एक बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने १ लाख रूपये नकद की रकम चुरा ली. दिनदहाडे हुई इस चोरी की वजह से समूचे शहर में जबर्दस्त सनसनी व्याप्त है. इस मामले में वरूड पुलिस ने दिनेश महादेव पाटिल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.