अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – केम प्रकल्प में 6.12 करोड से अधिक का घोटाला करने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने केम प्रकल्प के तत्कालीन उपसंचालक अजय कुलकर्णी को गिरफ्तार किया है. न्यायालय में अंतरिम जमानत अर्जी रद्द होने के बाद आर्थिक शाखा ने यह कार्रवाई की है. इस प्रकरण में लेखाधिकारी दिगांबर नेमाडे की रिपोर्ट पर गणेश चौधरी समेत अन्य पर 2 जुलाई 2019 को मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस ने गणेश चौधरी समेत पांच लोगों को अरेस्ट भी किया था. जिसमें आरोप था कि केम प्रकल्प के माध्यम से 1 अप्रैल 2016 से 30 जून 2017 की समयावधि में सामग्री खरीदी, ब्यूटी पार्लर साहित्य, यात्रा के नाम पर 6 करोड 12 लाख रुपए का घोटाला किया गया था. इस प्रकरण में तत्कालीन उपसंचालक अजय कुलकर्णी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. जिसे कोर्ट ने खारीज कर दी. इसलिए आर्थिक शाखा ने उन्हें गिरफ्तार किया.