
अमरावती /दि 8– पिछले कुछ दिनों से वलगांव शहर में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं। इस कारण दिनदहाड़े आकर चोरी कर जानेवाले चोरों की टोली पर परिसरवासी भी नजर रखे हुए थे. इसी बीच रविवार को एक 25 वर्षीय युवक को समता नगर परिसर में चोरी करते हुए लोगों ने देखा. पता चलते ही चोर घर की दीवार फांदकर भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और सीआर वैन को कॉल कर उसे पुलिस के हवाले किया.
पुलिस थाने में चोर ने 27 मार्च को दो चोरियां करने की कबूली दी. चोरी का माल जब्त करने जब पुलिस उसे घर ले गई, तो खुद के गले पर ब्लेड चलाकर इस शातिर चोर ने आत्महत्या का प्रयास किया.फिलहाल जब्बार खान रउफ खान (25, अंसार को नगर) नामक चोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार वलगांव में पिछले 15 दिनों के दौरान चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई थी. अंसार नगर निवासी जब्बार खान रऊफ खान यह चोरी के मामलों में पुलिस रिकार्ड पर शातिर चोर के रूप में है. उस पर करीब चोरी के 35 मामले दर्ज है. जिसमें नागपुरी गेट थाने में 27 और गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत 7 चोरी की घटनाओं का समावेश है. पिछलों दिनों जब्बार खान वलगांव थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय था. 27 मार्च को उसने दो घरों में चोरी की. रविवार को वलगांव के समता नगर के एक घर में वह चोरी के इरादे से घुसा था. लेकिन परिसरवासियों को वह दिखाई देते ही लोग उसे पकड़ने दौड़ पड़े. लोगों ने पीछा कर जब्बार खान को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. उसने 27 मार्च को दो घरों में चोरी करने की बात कबूली.
महिलाओं ने पहचाना
जानकारी के अनुसार 27 मार्च को जब्बार खान को चोरी कर भागते समय दो महिलाओं ने देखा था. रविवार को पकड़े जाने के बाद महिलाओं ने उसे पहचान लिया. यहां तक कि जब्बार खान ने भी वलगांव के दो घरों में चोरी की बात कबूली और पुलिस को बताया कि चोरी किया हुआ माल उसने अपने घर अंसार नगर में रखा है. पुलिस उसे लेकर माल जब्त करने अंसार नगर पहुंची. तब जब्बार खान ने घर में स्वयं पर ब्लेड चलाकर खुद को जख्मी कर दिया. उस पर फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार शुरू है.