अमरावतीमहाराष्ट्र

मोबाइल के कैमरे में दिखा घर में सेंधमारी करने वाला चोर

अमरावती/दि.17– खुद के मोबाइल में घर में लगाये सीसीटीवी कैमरा देखते समय दो युवक घर में चोरी करते दिखाई देने पर संबंधित युवक ने तत्काल गाडगे नगर थाना पहुंचकर जानकारी दी.
शिवार्पण कालोनी निवासी प्रतिक प्रमोद मानकर (25) नामक युवक निजी नौकरी करता है और परिवार के साथ रहता है. शनिवार को घर को ताला लगाकर वह बाहर गया था. कुछ समय बाद उसने घर में लगाये सीसीटीवी कैमरे अपने मोबाइल में देखे, तब दो युवक घर में प्रवेश करते दिखाई दिये और वे घर में से महंगी घडी, कैमरा व सोने के आभूषण सहित कुल 86 हजार 924 रुपए का माल ले जाते दिखाई दिया. तब प्रतिक ने तत्काल गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

Back to top button