मंदिर में चोरी करने वाला धरा गया

अमरावती /दि.28- विगत कुछ दिनों से घरों में चोरी व सेंधमारी की वारदातों के साथ ही मंदिरों में भी चोरी की वारदाते लगातार बढ गई थी. ऐसे मामलों की जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने कुरलपुर्णा खेत परिसर से आकाश पुंडलिक नांदणे (22, बोराला, चांदूर बाजार) को अपनी हिरासत में लिया. जिसने कुरलपुर्णा सहित चांदूर बाजार के मारवाडीपूरा व मालीपूरा स्थित मंदिरों की दानपेटियों से रकम चुराए जाने की कबूली दी. जिसके बाद आकाश नांदणे नामक चोर के पास से 4760 रुपए नगद सहित एक मोबाइल जब्त करते हुए उसे चांदूर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई नितिन चुलपार व पुलिस कर्मी संतोष मुंदाने, बलवंत दाभने, रवींद्र बावने, भूषण पेठे, पंकज फाटे एवं चालक पोकां नीलेश मेहरे के पथक द्बारा की गई.