* बस अड्डे से उडाया गया था, परप्रांतीय आरोपी गिरफ्तार
अमरावती/दि.18-गाडगे नगर थाने की डीबी टीम ने बस अड्डे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एक गृहणी की गत 6 दिसंबर को उडायी गई लाखों के गहनों की बैग और आरोपी को खोज निकाला. परप्रांतीय आरोपी का नाम वीरेंद्र निहाल सिंह मलिक (40, अशरफ गड, जींद हरियाणा) बताया गया है. आरोपी का कस्टडी रिमांड लिया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, आरोपी से 40 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 20 ग्राम नेकलेस, पांच और तीन ग्राम के टॉप्स, चांदी की चार पायल जोड, आदि 4.45 लाख का माल जब्त कर लिया गया है. इस बारे में शिकायत गत 6 दिसंबर को दर्ज की गई थी. चतुर्थी पार्क कॉलनी, जावरकर लॉन निवासी 52 वर्षीय महिला नागपुर जाने के लिए बस में चढ रही थी, तब उनकी ट्रॉली बैग में रखी गहनों की पोटली दो बदमाशों ने गायब कर दी थी. महिला ने पुलिस शिकायत में संदिग्ध आरोपियों का हुलिया बताया था. उस आधार पर डीबी टीम ने एसटी बस डिपो का सीसीटीवी रिकार्ड खंगाला. इसी आधार पर जयस्तंभ चौक से एक आरोपी दबोचा गया. आरोपी ने अपराध कबुल करने का दावा पुलिस ने किया है.
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त अरूण पाटिल और वरिष्ठ निरीक्षक ब्रह्म गिरी के मार्गदर्शन में डीबी पथक प्रमुख रमेश बाबर, हेकॉ नीलेश जुनघरे, गजानन बरडे, संजय भेलाये, कॉन्स्टेबल सागर धरमकर, सुशांत प्रधान ने की.