अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिनदहाडे सेंधमारी करनेवाला चोर धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

अमरावती/दि.5 – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढती चोरी व सेंधमारी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण अपराध शाखा ने विभिन्न मामलों की समांतर जांच कर पांढुर्णा के जयस्तंभ चौक परिसर में रहनेवाले प्रवीण गजभिये को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिसने शेंदूरजना घाट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मालखेड एवं रवाला गांव में दिनदहाडे हुई चोरी की दो वारदातों को लेकर कबूली दी. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने प्रवीण गजभिये के पास से चोरी के डेढ लाख रुपए नकद सहित 96 हजार रुपए मूल्य के सोने के गहने तथा वारदात में प्रयुक्त काले रंग की दुपहिया ऐसे कुल 3 लाख 46 हजार रुपए का माल बरामद किया. साथ ही प्रवीण गजभिये ने यह भी बताया कि, उसने चोरी की वारदातों को अपने दो साथिदारों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. ऐसे में ग्रामीण अपराध शाखा द्वारा प्रवीण गजभिये के अन्य दो साथिदारों की भी तलाश की जा रही है.
यह कार्रवाई प्रभारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई सागर हटवार एवं पुलिस कर्मी रवींद्र बावने, गजेंद्र ठाकरे, गजानन दाभणे, भूषण पेठे, पंकज फाटे व चालक प्रशिक वानखडे द्वारा की गई.

Back to top button