अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बंद घर में चोरी करनेवाला धरा गया

गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक की कार्रवाई

अमरावती/दि.3 – विगत वर्ष 19 अक्तूबर 2024 को कठोरा रोड स्थित उर्वशी नगर निवासी अशोक बनसोड नामक व्यक्ति के बंद घर को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित 8 लाख 92 हजार रुपयों का माल चुरा लिया गया था. मामले की जांच करते हुए गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक ने प्रवीण विनायक अक्केवार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब साढे 6 लाख रुपए का माल बरामद किया गया. चंद्रपुर शहर के रहनेवाले इस चोर को पुलिस ने वर्धा शहर से गिरफ्तार किया है. जिसने अमरावती आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे में पुलिस को संदेह है कि, इस चोर द्वारा शहर सहित जिले में अन्य कई स्थानों पर भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया होगा. जिसके चलते इस चोर से सघन पूछताछ की जा रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गाडगे नगर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल, गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार ब्रह्म गिरी व पीआई (क्राईम) दिनेश दहातोंडे के मार्गदर्शन में गाडगे नगर डीबी पथक प्रमुख एपीआई मनोज मानकर, पोहेकां नीलेश जुनघरे व गजानन बरडे तथा पोकां सुशांत प्रधान, सागर धरमकर, मतीन शेख व सिद्धार्थ श्रृंगारे द्वारा की गई.

Back to top button