
अमरावती/दि.20 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगणवाडी क्र. 12 में नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं हेतु टिकाकरण कैम्प जारी रहने के दौरान वहां कार्यरत अंगणवाडी सहायिका का पर्स किसी अज्ञात ने चुरा लिया था और इस पर्स में रहनेवाले 400 रुपए सहित एटीएम कार्ड को भी चुरा लिया गया था और एटीएम कार्ड के पीछे लिखे पासवर्ड का उपयोग करते हुए एटीएम के जरिए उसके अकाऊंट से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए थे. इस मामले की शिकायत मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फूटेज की जांच करते हुए राहुल नगर में रहनेवाली 25 वर्षीय युवती को अपनी हिरासत में लिया. जिसके पास से फिर्यादी महिला का चुराया गया पर्स और एटीएम से निकाले गए 20 हजार रुपए नकद को जब्त किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारावकर व सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नीलेश करे के नेतृत्व में पीआय नीलेश गावंडे, एपीआय रवींद्र सहारे, पीएसआय राहुल महाजन, पोहेकां सुभाष पाटिल, नापोकां शशीकांत गवई व सचिन बोरकर, पोकां सागर चव्हाण व जावेद पटेल, मपोहेकां पूर्णिमा कुंभलकर के पथक द्वारा की गई.