तार चुराने गए चोर की करंट लगने से मौत
वडगांव-अचलपुर रोड स्थित खेत के पोल पर चढा था
* मौके पर बिजली से संबंधित सभी औजार मिले
* घटना स्थल पर चोर की मोटरसाइकिल भी मिली
* मृतक के भाई ने अंकित नांदणी के रुप में की शिनाख्त
परतवाडा/ दि.4- परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के वडगांव-अचलपुर रोड पर स्थित एक खेत में बिजली के तार चुराने के लिए बिजली के खंभे पर चढे एक चोर को बिजली का करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. यह घटना आज सुबह उजागर हुई. मृतक के भाई ने अंकित नांदणी के रुप में उसकी शिनाख्त की है. घटनास्थल पर बिजली के तार कांटने संबंधित सभी औजार और चोर की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
अंकित गोविंदराव नांदणी (21, चौसाला) यह बिजली के तार चुराते समय करंट लगकर मरने वाले चोर का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार वडगांव से अचलपुर रोड स्थित एक खेत में देर रात के समय अंकित नांदणी घूसा. बिजली के तार चुराने के उद्देश्य से वह खेत के बिजली के खंभे पर चढा. इस दौरान उसको बिजली का जोरदार करंट लगा. बूरी तरह झूलसकर वह बिजली के खंभे ने नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. सुबह खेत मालिक का लडका खेत में गया. वहां उसे मधुमक्खियां भिनभिनाते हुए दिखाई दी. तब उसने करीब जाकर देखा तो बिजली के खंभे के नीचे एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने के कारण झूलसी हुई लाश दिखाई दी. खंभे के पास ही बिजली के तार कांटने संबंधित औजार पडे थे. पास ही मृतक की मोटसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीपी- 7936 खडी थी. इस समय परतवाडा पुलिस थाने के पीएसआई गेडाम अपने दल के साथ किसी चोरी के मामले में जा रहे थे. तब खेत मालिक के लडके ने उन्हें उस घटना से अवगत कराया. पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए परतवाडा के उपजिला अस्पताल रवाना की. पुलिस ने मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक के परिवार की खोज की. मृतक के भाई ने अंकित नांदणी के रुप में उसकी शिनाख्त की. पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात कर रही है.